देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। http://www.covid19india.org के मुताबिक, 19 जुलाई को रात 10:00 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 15 हजार 648 हो चुकी है। रविवार को अब तक 37784 नए केस सामने आए, जबकि 654 लोगों की मौत हो गई। 19 जुलाई को रात 10:00 बजे तक 21771 लोग रिकवर हुए। देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 6 लाख 99 हजार 428 हो गई है, जबकि एक्टिव केस तीन लाख 88 हजार 336 हैं।
इस बीच सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर ने दावा किया कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। सर गंगा राम अस्पताल के चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
सर गंगाराम अस्पताल के चेस्ट सर्जरी सेंटर के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले कुछ समय से कम्युनिटी ट्रांसमिशन फैल रहा है। मुंबई के धारावी और दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में ऐसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय मेडिकल एसोसिएशन से पूरी तरह सहमत हैं कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।
Coronavirus in India Live Updates:
http://www.covid19india.org के मुताबिक, 19 जुलाई को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2211 नए मरीज सामने आए। आज सबसे ज्यादा मरीज राजधानी लखनऊ में आए। वहां 399 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यूपी के नोएडा और लखनऊ दो ऐसे शहर हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है। नोएडा में आज 120 नए मरीज आए। वहां अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 4144 हो गई है, जबकि लखनऊ में यह आंकड़ा 4009 हो गया है। तीसरे नंबर पर गाजियाबाद है। वहां अब तक 3978 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 19 जुलाई को वहां 76 नए मामले सामने आए, जबकि 278 लोग रिकवर हुए। गाजियाबाद में अब एक्टिव केसों की संख्या 1332 रह गई है।
Coronavirus Cases in Bihar LIVE News and Updates
Highlights
देश के कई दक्षिणी राज्यों में रविवार को कोरोना वायरस के नये मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ, जबकि भारत भर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंच गई।
महामारी से प्रभावित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तीसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली में स्थिति में सुधार जारी है, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई। महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 9,518 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 3,10,455 तक पहुंच गए, जबकि 258 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई, जिसमें 149 लोगों की मौत मुंबई महानगर क्षेत्र में हुई है। तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,979 नये मामले सामने आये, जो एक दिन की सर्वाधिक बढोत्तरी है। इन नये मामलों के साथ राज्य में कुल मामले 1.70 लाख को पार कर गए। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में संक्रमण को रोकने के उपाय तलाशने के लिए रविवार देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि लखनऊ जनपद स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को रोकने के लिए संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए और घर-घर सर्वे के कार्य में कोई कोताही न हो।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रायपुर तथा बिरगांव में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। जिलाधिकारी एस. भारती दसान ने एक आदेश में कहा कि रायपुर नगर निगम तथा रायपुर जिले में बिरगांव नगर निगम के तहत आने वाले पूरे इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। क्षेत्र में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कई गतिविधियों पर पाबंदी होगी।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,678 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 67,605 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रविवार को 22 और मरीजों की मौत हो गई। जिले में अब तक इस घातक वायरस के कारण 1,892 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 62.68 फीसदी मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 23,341 लोगों का इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कोरोना वायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 99 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं।उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 4,149 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें 3,132 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 973 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
http://www.covid19india.org के मुताबिक, देश में रविवार को रात 10 बजे तक कोरोना से 654 लोगों की मौत हुई। कोरोना के कारण देश में अब तक 27 हजार 482 लोग दम तोड़ चुके हैं। मुंबई देश का पहला शहर, जहां एक्टिव केसों की संख्या एक लाख से ज्यादा। महाराष्ट्र में 19 जुलाई को रात 10 बजे तक 9518 कोरोना पॉजिटिव मिले।
दिल्ली स्थित एम्स में सोमवार से कोरोना के इलाज के लिए तैयार कोवैक्सीन का मानव ट्रायल शुरू हो जाएगा। एम्स की एथिक्स कमेटी ने इसकी मंजूरी दे दी। कोवैक्सीन के मानव पर पहले और दूसरे चरण के ट्रायल के लिए इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिचर्स (आईसीएमआर) की तरफ से दिल्ली के एम्स समेत 12 इंस्टीट्यूट्स को चुना गया है। इस वैक्सीन का ट्रायल 375 लोगों पर किया जाएगा, जिनमें 100 से ज्यादा वालंटियर्स पर ट्रायल एम्स में होगा।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रविवार को बताया कि देश में 18 जुलाई तक 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 सैंपल की जांच की गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 58 हजार 127 टेस्ट किए गए। इस बीच, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 23 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालांकि, इस दौरान सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कुछ छूट दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातकर उत्तराखंड में कोविड-19 से ग्रस्त सैनिकों के बारे में जानकारी ली। उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री रावत से फोन पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस से संक्रमित सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सेना से लगातार संपर्क किया जा रहा है। हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 से और 90 लोगों के संक्रमित पाये जाने से जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या 4,024 हो गई। इसके साथ ही यह कोरोना वायरस के चार हजार के आंकड़े को पार करने वाला राज्य का पहला जिला बन गया। आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पिछले 24 घंटे के कोरोना वायरस आंकड़े के अनुसार गाजियाबाद जिला (3,902) तथा राज्य की राजधानी लखनऊ (3,610), के साथ कोरोना संक्रमण में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक सुनार राधाकृष्णन सुंदरम आचार्य ने सोने और चांदी का इस्तेमाल से मास्क को डिजाइन किया है। उन्होंने बताया कि सोने के मास्क 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल करके बनाया गया है। उसकी कीमत 2.75 लाख रुपये है। चांदी के मास्क की कीमत 15,000 रुपये है। उन्हें अब तक इस तरह के 9 मास्क बनाने के ऑर्डर मिल भी चुके हैं।
कम से कम सात भारतीय दवा कंपनियां कोरोना वायरस संक्रमण का टीका तैयार करने में जुटी हैं। वैश्विक स्तर पर इस जानलेवा महामारी के प्रसार को रोकने के लिए टीका बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दुनियाभर में अब तक 1.4 करोड़ लोग इस वायरस से संकमित हो चुके हैं। अब तक यह महामारी वैश्विक स्तर पर छह लाख से अधिक लोगों की जान ले चुकी है। घरेलू फार्मा कंपनियों की बात की जाए, तो भारत बायोटेक, सीरम इंस्टिट्यूट, जायडस कैडिला, पैनेशिया बायोटेक, इंडियन इम्यूनोलॉजिकस, मायनवैक्स और बायोलॉजिकल ई कोविड-19 का टीका तैयार करने का प्रयास कर रही है।
दुनिया में संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके भारत में स्थिति जल्द सामान्य होने की उम्मीद काफी कम है। इस बीच दुनिया में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कोरोना के पिछले 10 लाख केस महज 100 घंटे में ही दर्ज हुए हैं। इसके पीछे अमेरिका, ब्राजील और भारत में केसों की बढ़ोतरी है। बता दें कि जनवरी में कोरोना महामारी का खुलासा होने के बाद से अब तक दुनियाभर में इससे 5 लाख 95 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
मेघालय में एक बीएसएफ जवान सहित दो मरीजों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत हो गई। राज्य में इस बीमारी से अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर पूर्व इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्था (एनईआईजीआरआईएचएमएस) के निदेशक पी भट्टाचार्य ने कहा कि अस्पताल में इलाज करा रहे दोनों मरीजों की तड़के मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 45 वर्षीय बीएसएफ कर्मी की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरा के एक अस्पताल से रेफर किया गया था।
कोविड-19 से निपटने के लिए अमेरिका के अभी तक के सबसे बड़े 2200 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत विधेयक को पारित करने के बाद भी स्थिति को बदतर होता देख कांग्रेस से इस दिशा में और कदम उठाने की मांग की जा रही है। प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी पहले ही वायरस संबंधी जांच बढ़ाने के लिए तीन हजार अरब डॉलर के राहत विधेयक की मांग कर चुकी हैं। वहीं संघीय रिजर्व बोर्ड के दो पूर्व नेताओं ने भी कांग्रेस से और अधिक कदम उठाने की मांग की है।
कोरोना काल में फतेहपुर का एक प्राइमरी स्कूल कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने का केंद्र बन गया है। फतेहपुर जिले में यमुना कटरी के किनारे स्थित अर्जुनपुर गढ़ा का प्राइमरी स्कूल इन दिनों 'वॉर रूम' में तब्दील हो गया है। महामारी की वजह से स्कूल में छात्र नहीं आ रहे हैं लेकिन शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। ज्यादा काम नहीं होने की वजह से बचे समय को कोविड-19 के प्रति जागरूकता संबंधी रणनीतियां बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है।
महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 3,00937 मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 1,65,714, दिल्ली में 1,21,582, कर्नाटक में 59,652, गुजरात में 47,390, उत्तर प्रदेश में 47,036, आंध्र प्रदेश में 44,609 और तेलंगाना में 43,780 लोग संक्रमित पाए गए। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 40,209, राजस्थान में 28,500, हरियाणा में 25,547, बिहार में 25,136, असम में 22,918 और मध्य प्रदेश में 21,763 हो गए। ओडिशा में 16,701, जम्मू कश्मीर में 13,198, केरल में 11,659 जबकि पंजाब में 9,792 मामले सामने आए।
अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 41 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 650 पर पहुंच गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक 18 नए मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स से सामने आए। इसके बाद लोअर सियांग से 10, पापुम परे से छह, लोअर दिबांग वैली से तीन और पश्चिम कामेंग तथा लोअर सुबनसिरी जिलों से दो-दो मामले सामने आए। राज्य के निगरानी अधिकारी एल जम्पा ने बताया कि लोअर सियांग और लोअर दिबांग वैली जिलों में मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए।
अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और स्थिति के समान्य होने के फिलहाल कोई संकेत नजर नहीं आ रहे। दुनियाभर में संक्रमण के कारण मौत के मामले छह लाख के पार जा चुके हैं। विश्व में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले जहां अमेरिका में सामने आए हैं। वहीं सबसे अधिक मामलों की सूची में दक्षिण अफ्रीका 3,50,879 मामलों के साथ पांचवे नंबर पर आ गया है। वहीं चीन के उरुमकी में रविवार को 13 और दक्षिण कोरिया में 40 से कम नए मामले सामने आए।
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 243 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक 5246 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 243 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें बिलासपुर जिले से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर और दुर्ग से 18-18, बस्तर और जांजगीर-चांपा से 11-11, नारायणपुर और रायगढ़ से सात-सात, कोरिया से छह, सुकमा और सरगुजा से चार-चार, बेमेतरा, कबीरधाम, कोण्डागांव और दंतेवाड़ा से तीन-तीन, धमतरी, बलौदाबाजार, जशपुर और अन्य राज्य से दो-दो, तथा राजनांदगांव, कोरबा और बलरामपुर से एक-एक नये मरीज शामिल हैं। उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
असम सरकार ने राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते 22 जुलाई से अगले आदेशों तक लोगों की अंतर-जिला आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने शनिवार को यह जानकारी दी। कृष्णा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चिकित्सा और अंतिम-संस्कार जैसी आपात स्थिति में, आवाजाही की अनुमति केवल मूल जिले के उपायुक्त से लिखित अनुमति के साथ होगी।
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गयी जबकि 750 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 25,547 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार, इस जानलेवा वायरस से राज्य के फरीदाबाद और गुड़गांव जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। दोनों जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आते हें।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोविड-19 के 18 नये मरीज सामने से इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1486 हो गयी। आगरा जिला प्रशासन के अनुसार जिले में कोविड-19 के 18 नये मरीज सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमित 1486 हो गये । वैसे अबतक 1229 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रशासन के मुताबिक अबतक इस बीमारी से 94 मरीजों की जान चली गयी जबकि 163 मरीजों का उपचार चल रहा है।
मैक्सिको में कोरोना वायरस के बड़ी संख्या में मामले सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिससे अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की योजनाएं अधर में लटकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 7,615 और मामले सामने आए तथा 578 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही मैक्सिको में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 38,888 हो गई है और संक्रमण के अब तक 3,38,913 मामले आ चुके हैं। मैक्सिको में अभी तक बहुत कम संख्या में जांच की गई है। सरकारी प्रयोगशालाओं में अब तक 8,00,000 से अधिक नमूनों की जांच हुई है।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गयी है । राज्य में 289 नये मरीज सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5385 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की शनिवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में धनबाद में दो और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 तक पहुंच गयी है।
एम्स की आचार समिति ने कोविड-19 के स्वदेश विकसित टीके ‘कोवाक्सिन’ के मानव पर परीक्षण की शनिवार को अनुमति दे दी। अब इसके लिए एम्स परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से पंजीयन शुरू करेगा। कोवाक्सिन के मानव पर पहले और दूसरे चरण के परीक्षण के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दिल्ली स्थित एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है। पहले चरण में टीके का 375 लोगों पर परीक्षण किया जाएगा जिनमें से अधिकतम 100 लोग एम्स से हो सकते हैं।
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार को और 57 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या 876 पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि शनिवार को एक मरीज की मृत्यु हो गई। इसतरह, प्रयागराज में अभी तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 31 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को उपचार के उपरांत 22 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक कुल 531 व्यक्ति संक्रमणमुक्त हो चुके है। वहीं 314 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। डाक्टर बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को कुल 1028 व्यक्तियों के रक्त के नमूने लिए गए जिसमें 57 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को सात और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 553 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 711 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 28500 हो गयी। उनमें से 6803 रोगी उपचाराधीन हैं।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गयी है । राज्य में 289 नये मरीज सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5385 हो गयी।
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 243 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक 5246 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोविड-19 से और 90 लोगों के संक्रमित पाये जाने से जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या 4,024 हो गयी। इसके साथ ही यह कोरोना वायरस के चार हजार के आंकड़े को पार करने वाला राज्य का पहला जिला बन गया। आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पिछले 24 घंटे के कोरोना वायरस आंकड़े के अनुसार गाजियाबाद जिला (3,902) तथा राज्य की राजधानी लखनऊ (3,610), के साथ कोरोना वायरस संक्रमण में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 1,667 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 25,000 के करीब, जबकि चार और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 177 तक पहुंच गई। इस माह के शुरुआती 18 दिनों में संक्रमण के मामले 2.5 गुना बढ़ गए। बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर भी एक जुलाई के 77.52 प्रतिशत से घटकर 63.17 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,667 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 24,967 पहुंच गई है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते कोलकाता या राज्यभर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि निरूद्ध क्षेत्रों में केवल पाबंदियों को कड़ाई से लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में स्थिति नियंत्रण में है। मृत्यु दर जो पहले अधिक थी अब कम होकर 2.7 प्रतिशत हो गई है, जो राष्ट्रीय औसत 2.5 प्रतिशत के बहुत करीब है।’’ सिन्हा ने कहा कि सरकार ने एक हेल्पलाइन की शुरूआत की है जिसके जरिये घरों में पृथक रहने वाले लोग राय और सुझाव ले सकते हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश में केंद्रीय दल भेजने पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया, “कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने और प्रदेशवासियों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिये केंद्र सरकार ने दल भेजने का जो निर्णय लिया है उसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद।” स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक केंद्र सरकार ने बिहार में बढ़ते मामलों की समीक्षा और इस महामारी के प्रबंधन में समन्वय के लिये एक बहुपक्षीय दल तैनात करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड के स्थानीय अधिकारियों को शनिवार से नयी शक्तियां दी गई हैं कि वे किसी क्षेत्र विशेष में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने की स्थिति में दुकानों और कार्यक्रमों को बंद करने के आदेश दे सकते हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को डाउन स्ट्रीट में संवाददाता सम्मेलन के दौरान स्थानीय काउंसिल को नयी शक्तियों की मंजूरी देने के बारे में पुष्टि की थी। उन्होंने ब्रिटेन में सार्वजनिक परिवहन पर लगे प्रतिबंधों को हटाने और कर्मचारियों को एक अगस्त से काम पर लौटने का विकल्प देकर लॉकडाउन में ढील दिए जाने की योजना के दौरान ही ये घोषणाएं कीं।
कोरोना वायरस से पीड़ित एक गर्भवती महिला ने शनिवार को यहां के अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने दी। महिला को सुबह में प्रसव पीड़ा हुई। अधिकारियों के मुताबिक चिकित्सकों ने पाया कि उसे कुछ दिक्कतें आ रही हैं और इसी मुताबिक उसकी छोटी सर्जरी की गई। उन्होंने कहा कि महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया जिसका वजन 2.7 किलोग्राम है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोविड-19 से और 84 लोगों के संक्रमित पाये जाने से जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या चार हजार को पार कर गई है । जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार सुबह तक आयी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर जनपद में और 84 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 4,024 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। कश्यप ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 102 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही कोविड-19 के 3,033 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
मराठवाड़ा उद्योग और कृषि चैम्बर (सीएमआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए औरंगाबाद की औद्योगिक इकाइयों में बड़े स्तर पर एंटीजेन जांच की जाएगी और इसमें सत्तर से अस्सी हजार नमूनों की जांच की जा सकती है। कलक्टर उदय चौधरी, पुलिस आयुक्त चिरंजीव प्रसाद और औरंगाबाद निकाय अध्यक्ष आस्तिक कुमार पांडेय की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सीएमआईए के पूर्व अध्यक्ष राम भोगले ने कहा कि योजना के लिए प्रशासन, औद्योगिक इकाइयां और एमआईडीसी संयुक्त रूप से धन देंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत के महापंजीयक द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार देश में 2015-17 में मातृ मृत्यु अनुपात दर 122 थी जो 2016-18 में घटकर 113 हो गयी यानी इसमें 7.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। हर्षवर्धन ने रेखांकित किया कि देश में 2011-13 से मातृ मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी देखी गयी है। उस अवधि में यह दर 167 थी जो 2014-2016 में कम होकर 130, 2015-17 में 122 और 2016-18 में 113 हो गयी।