कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने शनिवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ अपने धरने को स्थगित कर दिया।
जामिया के वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों के समूह जामिया समन्वय समिति ने इसकी घोषणा की। 15 दिसंबर को परिसर में पुलिस की बर्बरता के बाद इस समूह का गठन किया गया था। जामिया समन्वय समिति ने कहा कि हम जामिया मिल्लिया इस्लामिया(जेएमआई) के प्रवेश द्वार संख्या सात पर 24 घंटे चल रहे अपने धरने को अस्थायी रूप से स्थगित कर रहे हैं। सभी प्रदर्शनकारियों से अपील करते हैं कि वे इस स्थिति को पूरी गंभीरता से लें साथ ही वे खुद को और दूसरों को इस घातक संक्रमण से बचाएं।
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते ऐहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो ने समय में बदलाव किया है। डीएमआरसी ने बताया कि मेट्रो सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बंद रहेगी। वहीं, चार बजे शाम के बाद वह अपनी सेवा शुरू करेगा। हालांकि यह सेवा शाम चार बजे से लेकर आठ बजे तक ही रहेगी।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। 48 सरकारी और 35 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं वायरस को फैलने से रोकने के लिए एम्स में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 283 हो गई। इससे पहले यह आंकड़ा 258 था। गोवा में लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार जागरुकता अभियान चला रही है। साथ ही 5 लोगों को एक साथ एक जगह पर इकट्ठा होने से मना किया जा रहा है। गोवा में पर्यटकों के आगमन पर भी रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है।
लखनऊ में कोरोना वायरस के चार और नए मामलों की पुष्टि हुई है। शुक्रवार (20 मार्च, 2020) को न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि चारों मरीजों को राजधानी के केजीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि प्रदेश में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। इससे महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 63 पहुंच गया है।
कोरोना वायरस से जुड़ी सभी अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरोना वायरस फैलने के सिलसिले में मुंबई में शनिवार को लगभग 306 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पृथक इकाई में भर्ती कराया गया। यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी।
निगम ने कहा कि वायरस से पीड़ित होने के संदेह में 811 लोगों की ओपीडी में जांच की गई जबकि एहतियात के तौर पर 138 लोगों को पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर मथुरा जनपद के सभी अधीनस्थ न्यायालय, वाणिज्यिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, भूमि अधिग्रहण तथा पुनर्वास प्राधिकरण इत्यादि सभी जनपदीय न्यायालय 28 मार्च तक बंद रहेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संबंध में जनपद न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला देते हुए जनपद के सभी न्यायालयों, तहसील न्यायालयों आदि के अगले सप्ताह तक बंद रहने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में हिरासत में लिये गये एवं गिरफ्तार अभियुक्तों की जमानत के सभी कार्य अवकाश के दिनों के समान हिरासत मजिस्ट्रेट पूर्ववत संपन्न कराते रहेंगे।
पाकिस्तान ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 666 होने के बाद सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दी और ट्रेन सेवाओं में कटौती कर दी। पाकिस्तान में ईरान से लौटने वाले और तीर्थयात्रियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। पाकिस्तान सरकार ने एक बयान में कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दो सप्ताह के लिए निलंबित किया जा रहा है। बयान में कहा गया कि आज रात आठ बजे से ‘‘आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दो सप्ताह के लिए निलंबित किया जा रहा है।’’ सरकारी एयरलाइन पीआईए को यद्यपि अपने विमान वापस लाने की इजाजत होगी। कार्गो उड़ानों को भी इजाजत होगी। इससे पहले सरकारी एयरलाइन पीआईए ने कहा था कि विदेश जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 28 मार्च तक निलंबित कर दिया गया है।
केंद्र सरकार ने शनिवार को निजी प्रयोगशालाओं को प्रत्येक कोविड-19 जांच के लिए अधिकतम मूल्य 4500 रुपये तक रखने की सिफारिश की। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से कोविड-19 जांच के मद्देनजर निजी प्रयोगशालाओं के लिए जारी दिशानिर्देश के अनुसार, एनएबीएल प्रमाणित सभी निजी प्रयोगशालाओं को यह जांच करने की अनुमति दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार रात को यह अधिसूचित किया गया। दिशानिर्देश के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्य बल ने सिफारिश की है कि जांच के लिए अधिकतम 4500 रुपये तक ही वसूले जा सकते हैं। संदिग्ध मामले में स्क्रींिनग टेस्ट के लिए 1500 रुपये जबकि अतिरिक्त पुष्ट जांच के लिए तीन हजार रुपये लिए जा सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि दिशानिर्देश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने शनिवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ अपने धरने को स्थगित कर दिया।
जामिया के वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों के समूह जामिया समन्वय समिति ने इसकी घोषणा की। 15 दिसंबर को परिसर में पुलिस की बर्बरता के बाद इस समूह का गठन किया गया था।
जामिया समन्वय समिति ने कहा कि हम जामिया मिल्लिया इस्लामिया(जेएमआई) के प्रवेश द्वार संख्या सात पर 24 घंटे चल रहे अपने धरने को अस्थायी रूप से स्थगित कर रहे हैं। सभी प्रदर्शनकारियों से अपील करते हैं कि वे इस स्थिति को पूरी गंभीरता से लें साथ ही वे खुद को और दूसरों को इस घातक संक्रमण से बचाएं।
कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ के ऐलान के समर्थन में गोवा के आर्चबिशप फिलिप नेरी फराओ ने रविवार को सभी चर्चों में सामूहिक प्रार्थना सभा को रद्द कर दिया है। आर्चबिशप पैलेस द्वारा यहां जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया कि रविवार को प्रार्थना स्थलों पर सामूहिक प्रार्थना आयोजित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पादरियों को निर्देश दिया जाता है कि वे सामूहिक सभा के बिना अपनी प्रार्थना करें। गौरतलब है कि अभी तक गोवा में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 283 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया है।
राष्ट्रीय परिवाहक एयर इंडिया कोरोना वायरस संकट के बीच रोम में फंसे भारतीय को निकालने के लिए शनिवार दोपहर को वहां 787 ड्रीमलाइनर विमान भेजगा।
नोएडा में कोविड-19 से एक और व्यक्ति संक्रमित पाया गया है जिससे यहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या पांच हो गई है। जिला अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह व्यक्ति सेक्टर 74 में सुपरटेक केपटाउन में रहता है और जिला प्रशासन ने रिहायशी सोसायटी को संक्रमण मुक्त करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से सोमवार को सुबह सात बजे तक बंद करने की घोषणा की है। इस सोसायटी में हजारों लोग रहते हैं।जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह ने एक आदेश में कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान किसी को भी बेहद आवश्यक स्थिति के अलावा सोसायटी में अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले सेक्टर 100, 78 और 41 के तीन निवासी और दिल्ली का एक व्यक्ति नोएडा में संक्रमित पाए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 24 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है जबकि शनिवार सुबह तक भारत में ऐसे 258 मामले दर्ज किए गए।
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने सभी कार्यालयों से कहा है कि वे इस खतरनाक संक्रमण को रोकने के लिये एहतियाती उपाय के तौर पर वातानुकूलन (एसी) के इस्तेमाल से बचें। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) प्रदीप व्यास के हस्ताक्षर वाले एक सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्रीयकृत वातानुकूलित कक्ष में वायरस लंबे समय तक रहता है। सरकारी प्रस्ताव में कार्यालयों से एसी के इस्तेमाल से बचने और बेहद आवश्यक होने पर ही इसका इस्तेमाल करना सुनिश्चित करने को कहा है।
ईरान में कोरोना वायरस से 123 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मृतकों की कुल संख्या 1,556 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 20,610 है।ईरान इस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है।
दिल्ली सरकार पत्रकारों को कोरोना वायरस प्रकोप से बचाने के लिए अपने सभी संवाददाता सम्मेलन आनलाइन आयोजित करेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और इससे 20 अन्य संक्रमित हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार के सभी संवाददाता सम्मेलन अब डिजिटल तरीके से आयोजित होंगे। यह जरूरी है कि सभी पत्रकार, जो कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में सबसे आगे हैं, स्वयं की रक्षा करें क्योंकि वे उच्च जोखिम वाले माहौल में हैं।’’ केजरीवाल इस खतरे के बारे में शनिवार शाम चार बजे मीडिया को जानकारी देंगे।
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा ‘जनता’ कर्फ्यू के ऐलान के समर्थन में रविवार को मुंबई मेट्रो वन का परिचालन निलंबित रहेगा। परिवहन सेवा ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी। मुंबई मेट्रो वन ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड 19 के खिलाफ हमारी लड़ाई और माननीय प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के ऐलान के समर्थन में मुंबई मेट्रो वन ने 22 मार्च 2020 को परिचालन निलंबित रखने का निर्णय लिया है ताकि लोग घर में रहें और जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता सुनिश्चित करें।’’ मुंबई मेट्रो वन घाटकोपर से वर्सोवा के बीच संचालित की जाती है। गौरतलब है कि मुंबई मेट्रोपोलेटिन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी (एमएमआरडीए) द्वारा 22 मार्च के लिए मोनोरेल सेवा निलंबित किए जाने के ऐलान के एक दिन बाद मुंबई मेट्रो वन द्वारा यह घोषणा की गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है। अभी तक 4 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं। वहीं 22 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें लेकिन घबराएं नहीं। ना सिर्फ घर रहें बल्कि जिन शहरों या कस्बों में आप हैं, वहीं रहें। बेवजह की यात्रा करने से आपकी कोई मदद नहीं होगी। इन दिनों हमारी हर छोटी कोशिश बड़ा असर डाल सकती है।
गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सोसाइटी परिसर को सील कर दिया गया है। यह सीलिंग 23 मार्च तक बंद रहेगी। इस दौरान सोसाइटी को लोगों को अपने-अपने घरों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
22 मार्च को आयोजित होने वाले जनता कर्फ्यू को लेकर कई तरह की झूठी अफवाहें फैल रहीं है। इसी के तहत सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का एक फर्जी नोटिस सर्कुलेट हो रहा है। जिसमें जनता कर्फ्यू के दिन किसी भी व्यक्ति के घूमता, दुकान खोलता पाया गया तो उस पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। अब दिल्ली पुलिस ने ऐसी किसी भी नोटिस से इंकार किया है और इसे फर्जी करार दिया है।
फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 78 और मौतें हो गयी जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 450 हो गयी। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सलोमोन ने संवाददाताओं से कहा कि फ्रांस में अब तक 12,612 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने चेतावनी कि इस बीमारी से संक्रमित असली आंकड़ों की तुलना में यह तो बहुत कम आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि इस वायरस के चलते 5226 लोग अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं जिनमें से 1300 सघन चिकित्सा कक्ष में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराये गये आधे मरीजे तो 60 साल या उसके आसपास के हैं। ’’
झारखंड के रामगढ़ में रजरप्पा स्थित सुप्रसिद्ध छिन्नमस्तका देवी धाम को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर भक्तों के लिए तत्काल प्रभाव से 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने शुक्रवार को इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों ने मंदिर को बंद करने की बात कही थी और कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए आज छिन्नमस्तका मंदिर को भक्तों के लिए तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि रजरप्पा के छिन्नमस्तका माता के इस मंदिर में दैनिक पूजन होगा लेकिन भक्तों को यहां आने की छूट नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के अन्य मंदिरों, चर्चों और मस्जिदों में भी 14 अप्रैल तक के लिए प्रार्थना रोक दी गयी है।
कोरोना वायरस के चलते देश में जगह-जगह पर जारी प्रतिबंध और लॉकडाउन के बीच नेशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर (एनपीआर) की प्रक्रिया पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। एनपीआर की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरु होनी है। सूत्रों के अनुसार, कोरोना वायरस के चलते अब एनपीआर की प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में अन्तिम निर्णय लिया जाना बाकी है। शुक्रवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर अपील की कि एनपीआर अपडेशन का काम स्थगित कर दिया जाए।
भारत में कोरोना वायरस अब तेजी से अपने पैर पसारता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को ही 63 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अब भारत में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 271 हो गई है। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने लोगों से अपील की है कि वह आइसोलेशन को लेकर गाइडलाइन्स का पालन करें। जिनमें कहा गया है कि विदेश यात्रा से लौटे लोगों और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों को 14 दिनों तक अपने घर में एकांतवास में रहना चाहिए।
महाराष्ट्र में परीक्षा से पहले छात्रों की हुई जांच
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सभी अधिकारी क्वारेंटाइन में चले गए हैं। ऐहतियात के तौर पर जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। सरकार ने 22 मार्च को 24 घंटे तक ट्रेन सेवा बंद करने का फैसला किया है। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमित कनिका कपूर संग पार्टी में शामिल हुए बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति भवन भी गए थे जिसके चलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी जांच कराएंगे।
नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि संसद में 18 मार्च को सासंद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आये उसके अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर स्वयं को पृथक कर लिया है। बता दें कि दुष्यंत सिंह और उनकी मां एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पिछले सप्ताह गायिका कनिका कपूर की पार्टी शामिल होने के बाद वे अब अपने को सबसे पृथक कर रहे हैं। कनिका कपूर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। दुष्यंत सिंह परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति से संबद्ध संसदीय समिति के सदस्य है। समिति ने 18 मार्च को अपनी बैठक की थी जिसमें विमानन मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे।
संक्रमित मरीजों की प्रदेशवार लिस्ट
कोरोना वायरस के आतंक के चलते गरीब और मजदूर वर्ग पर रोजी रोटी का संकट ना आए, इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े ऐलान किए हैं। इन ऐलानों के मुताबिक योगी सरकार राज्य के सभी पंजीकृत और करीब 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपए की सहायता राशि देगी। यह राशि सीधे लोगों के बैंक खाते में आएगी। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को सरकार 20 किलो अनाज मुफ्त उपलब्ध कराएगी। पीडीएस दुकानों के जरिए गरीबों को यह अनाज मिलेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोविड -19 खतरे के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी मॉल बंद रहेंगे लेकिन किराना और दवाइयों की दुकानों को इससे छूट दी जाएगी। ‘‘जनता कर्फ्यू’’ के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। दिल्ली के बाजार तीन दिन तक 21,22 और 23 मार्च को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि जरूरत के सामान वाली दुकानें खुली रहेंगी।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने लोगों से अपील की है कि वह आइसोलेशन को लेकर गाइडलाइन्स का पालन करें। जिनमें कहा गया है कि विदेश यात्रा से लौटे लोगों और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों को 14 दिनों तक अपने घर में एकांतवास में रहना चाहिए।
महाराष्ट्र, देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे जैसे शहरों में 31 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया है। सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि जरुरी चीजों की सप्लाई जारी रहेगी। महाराष्ट्र में सरकारी कार्यालयों में 25 प्रतिशत उपस्थिति से ही काम चलाया जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी जारी रहेगा, लेकिन सरकार ने अपील की है कि लोग अपने घरों में रहें।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह के भी संक्रमित होने की आशंका है। दरअसल इन दोनों नेताओं ने बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शिरकत की थी। कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। कनिका कपूर के संपर्क में आने के बाद वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह के भी वायरस से संक्रमित होने की आशंका जतायी जा रही है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह भी उस पार्टी में शामिल हुए थे जिसमें कनिका कपूर ने शिरकत की थी।
लखनऊ में कोरोना वायरस के चार और नए मामलों की पुष्टि हुई है। एएनआई के अनुसार चारों मरीजों को राजधानी के केजीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। शहर में इस संक्रमण के अभी तक 9 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि प्रदेश में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। इससे महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 52 पहुंच गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयास के तहत रविवार के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान को विभिन्न नेताओं से पार्टी लाइन से हटकर समर्थन मिलने की शुक्रवार को प्रशंसा की और इसे ‘द्विपक्षीय’ समर्थन करार दिया।
हिमाचल प्रदेश में पहली बार कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं। शुक्रवार को कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने कहा कि शाहपुर के विभिन्न इलाकों 32 वर्षीय एक व्यक्ति और 64 वर्षीय एक महिला को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति कुछ दिन पहले दुबई से आया था और महिला सिंगापुर से आई थी। उन्होंने कहा कि दोनों को टांडा के डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में रखा गया है।
कोरोनावायरस को देखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के मद्देजनर गोयर ने 22 मार्च को अपनी उड़ानें बंद रखने का फैसला किया है।
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए वाराणसी में काशीविश्वनाथ मंदिर को 24 मार्च तक बंद कर दिया गया है। वहीं गोरखपुर में गोरखनाथ पीठ को 31 मार्च तक के लिए बंद करने की घोषणा की गई है।
कोरोनो वायरस प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अपने कामकाज को सीमित रखने की अवधि तीन अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया। हाईकोर्ट की ओर से जारी सर्कुलर के जरिए निर्णय को सार्वजनिक किया गया। सर्कुलर में ऐसे न्यायाधीशों को भी दर्शाया गया, जोकि इस दौरान सुनवाई जारी रखेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और जोखिम के आधार पर उन्हें क्वारंटाइन में या अलग रखा जाएगा। यह कदम ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना के सामने आने वाले मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर उठाया गया है।