तमिलनाडु में अनलॉक की शुरुआत के साथ ही कोरोना के मामलों में फिर से तेजी आयी है। बता दें कि रविवार को तमिलनाडु में कोरोना के 6495 नए केस सामने आए हैं और 94 मरीजों की मौत हुई है। महीने में दूसरी बार तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 6000 के पार गई है। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 52,721 हो गई है। इनमें से 13472 केस अकेले चेन्नई में हैं। चेन्नई में रविवार को लगातार तीसरे दिन 1200 से ज्यादा केस मिले हैं।

चेन्नई के बाद कोयंबटूर में 498 नए केस मिले हैं, जिसके बाद यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 15000 के करीब हो गई है। शहर में एक्टिव केस की संख्या 3500 है। मदुरै में 134 नए केस के साथ कुल आंकड़ा बढ़कर 14 हजार के पार चला गया है।

केन्द्रीय  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 971 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 36,21,246 हो गया है। इनमें से 7,81,975 एक्टिव केस हैं और 27,74,802 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 64,469 मरीजों की मौत हुई है।

7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो ट्रेन, जानें अनलॉक 4.0 में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

दुनिया भर में कोरोना से हो रहीं मौतों की बात करें तो इस मामले में भी भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत में अब तक 64815 मरीजों की मौत हुई है। भारत में जहां रविवार को कोरोना से 948 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अमेरिका में रविवार को 870 और ब्राजील में 768 मरीजों की मौत हुई है।

Live Blog

Highlights

    12:05 (IST)31 Aug 2020
    महाराष्ट्र के पांच जिलों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

    देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिनों स्थिति पर कुछ नियंत्रण पाया था और कई जिलों में स्थिति नियंत्रण में आती दिखाई दे रही थी। लेकिन बीते माह के मुकाबले महाराष्ट्र के पांच राज्यों में कोरोना केस की संख्या में 400 फीसदी का उछाल आया है जो कि काफी चिंताजनक है। जिन जिलों में यह उछाल आया है, उनमें बीड, सांगली, कोल्हापुर, ओसमनाबाद और नागपुर शामिल हैं।

    12:03 (IST)31 Aug 2020
    एक दिन में नए मरीजों के मामले में भारत टॉप पर

    भारत में पिछले 19 दिनों से लगातार रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अमेरिका और ब्राजील, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा है, वहां भी अब कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। बता दें कि बीती 12 अगस्त से दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा केस भारत में ही मिल रहे हैं। अमेरिका में जहां कोरोना ने अप्रैल-मई में जोर पकड़ा और जुलाई के अंत तक वहां भयावह स्थिति रही लेकिन अब उनमें गिरावट देखी जा रही है। ब्राजील में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां जुलाई के अंत में ही कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए लेकिन उसके बाद से वहां स्थिति में सुधार हो रहा है। भारत में रविवार को कोरोना के 78,761 नए मरीज मिले हैं, जबकि ब्राजील में 41,350 और अमेरिका में 43,230 नए मरीज मिले हैं। भारत में अगस्त में एक भी दिन 52 हजार से कम मामले सामने नहीं आए हैं।

    11:19 (IST)31 Aug 2020
    तेलंगाना में 1873 नए केस मिले, 9 की मौत

    तेलंगाना में कोरोना के 1873 नए मामले मिले हैं। वहीं 9 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,24,963 हो गया है। जिनमें से 31,299 एक्टिव केस हैं और 92,837 मरीज रिकवर हो चुके हैं। राज्य में अब तक 827 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

    09:47 (IST)31 Aug 2020
    केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वस्थ होकर एम्स से हुए डिस्चार्ज

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से उबरकर स्वस्थ हो गए हैं। आज उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अमित शाह 18 अगस्त को हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। करीब 12 दिन तक उनका इलाज चला। इससे पहले अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे लेकिन पोस्ट कोविड केयर के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

    08:37 (IST)31 Aug 2020

    deleting_message

    08:33 (IST)31 Aug 2020
    30 अगस्त तक देश में हुई 4 करोड़ से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच

    इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में 30 अगस्त तक कोरोना की कुल 4 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी हैं। 30 अगस्त को ही पूरे देश में 8 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। 

    08:27 (IST)31 Aug 2020
    तमिलनाडु में 30 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन

    तमिलनाडु ने 30 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। यह ऐलान रविवार को सीएम ईके पलानीसामी ने किया। राज्य सरकार के मुताबिक, सितंबर में रियायत संबंधी नियमों के बाद रविवार को पूर्ण लॉकडाउन नहीं रहेगा। ई-पास की जरूरत भी एक जिले से दूसरे डिस्ट्रिक्ट जाने के लिए नहीं लगेगी। पुजास्थ्ल, होटल और रिजॉर्ट को फिर से खुलने की अनुमति मिलेगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वह अगले चार दिन तक खुद को आइसोलेट रखेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनके दो स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें उनका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर भी शामिल है। वहीं, BJP कर्नाटक अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि वह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसी बीच, राजस्थान के कबीना मंत्री प्रताप कचरियावास में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमृतसर सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर और इंचार्ज जो बीते हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उनकी मौत हो गई है।

    08:09 (IST)31 Aug 2020
    आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले 4 लाख के पार

    आंध्र प्रदेश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.24 लाख हो गई। महाराष्ट्र के बाद अब आंध्र प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 10,603 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,24,767 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 9,067 मरीज ठीक हो गए और 88 और मरीजों की मौत हो गई।

    08:07 (IST)31 Aug 2020
    दिल्ली के अस्पतालों में अगस्त में भर्ती एक तिहाई मरीज अन्य राज्यों के थे

    दिल्ली में अगस्त में अस्पतालों में भर्ती कराये गये कोरोना वायरस के मरीजों में करीब एक तिहाई अन्य राज्यों के थे। सरकारी आंकड़े में यह बात सामने आयी। आंकड़े के अनुसार तीन अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक यहां इस वायरस से जितने लोगों की जान गयी उनमें आधे से अधिक गैर बाशिंदे थे। आप सरकार ने जून में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था और दिल्ली के अस्पतालों में बेड को केवल यहां के बाशिंदों के लिए आरिक्षत करने का निर्णय लिया था। लेकिन इस निर्णय को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पलट दिया था।

    07:39 (IST)31 Aug 2020
    कोरोना के चलते टल सकती है जनगणना की प्रक्रिया

    कोरोना वायरस का कोहराम देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि 2020 में प्रस्तावित जनगणना और एनपीआर में देरी हो सकती है। कहा जा रहा है कि ये दोनों चीजें एक साल तक के लिए टल सकती हैं। चूंकि, अब तक न तो महामारी का असर कम हुआ है और न ही इसकी प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन दुनिया में आई है। दुनिया भर में कोरोना की दवा के लिए दौड़ फिलहाल जारी है।

    06:33 (IST)31 Aug 2020
    कोरोना : नियमों के उल्लंघन में 11 विदेशी गिरफ्तार

    नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने वैश्विक महामारी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे अफ्रीकी मूल के 11 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विदेशी बीयर व शराब बरामद की है। आरोपी एक मकान में शनिवार देर रात पार्टी कर रहे थे। अभियुक्तों के कब्जे से मिली सात महंगी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। विदेशी नागरिक दिल्ली से भी पार्टी में शामिल होने आए थे। एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट गोल्फ फारेस्ट सोसायटी के सामने यूपीएसआइडीसी के आवासीय सेक्टर में बने एक मकान में 10 से अधिक लोग पार्टी और शोर शराबा कर रहे हैं। पार्टी में युवतियां भी शामिल हैं।

    06:13 (IST)31 Aug 2020
    अगस्त में दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों में करीब एक तिहाई बाहर के हैं

    दिल्ली में अगस्त में अस्पतालों में भर्ती कराये गये कोरोना वायरस के मरीजों में करीब एक तिहाई अन्य राज्यों के थे। सरकारी आंकड़े में यह बात सामने आयी। आंकड़े के अनुसार तीन अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक यहां इस वायरस से जितने लोगों की जान गयी उनमें आधे से अधिक गैर बाशिंदे थे।

    04:54 (IST)31 Aug 2020
    पंजाब में कोविड-19 से 56 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,689 नए मामले सामने आए

    पंजाब में रविवार को एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 56 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,404 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आज यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी।

    03:57 (IST)31 Aug 2020
    हरियाणा में कोविड-19 के 1295 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

    हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 1295 नए मामले आए तथा 12 और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या 63,282 हो गयी है और मृतकों की संख्या 682 हो गयी है।

    03:12 (IST)31 Aug 2020
    कोविड-19 : दिल्ली के साप्ताहिक बाजार अभी सात और दिन खुले रह सकते हैं

    दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) ने शनिवार को कहा कि वह प्रायोगिक स्तर पर राष्ट्रीय राजधानी के साप्ताहिक बाजारों को और सात दिन, छह सितंबर तक खोलने की अनुमति दे रहा है।

    03:11 (IST)31 Aug 2020
    कोविड-19 : दिल्ली के साप्ताहिक बाजार अभी सात और दिन खुले रह सकते हैं

    दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) ने शनिवार को कहा कि वह प्रायोगिक स्तर पर राष्ट्रीय राजधानी के साप्ताहिक बाजारों को और सात दिन, छह सितंबर तक खोलने की अनुमति दे रहा है।

    01:24 (IST)31 Aug 2020
    रोजना 10 लाख कोविड-19 जांच करने की देश की क्षमता

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जांच क्षमता और जांच की संख्या में हुई बढ़ोतरी से प्रति दस लाख की आबादी पर हो रही जांच की संख्या भी आज की तारीख में बढ़कर 30,044 हो गई।शनिवार को 10,55,027 नमूनों की जांच के साथ ही रोजना 10 लाख कोविड-19 जांच करने की देश की क्षमता में और बढ़ोतरी हुई है।

    22:19 (IST)30 Aug 2020
    पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,019 नये मामले सामने आये

    पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस से 3,308 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से ठीक होने की दर 82 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है जबकि इस बीमारी के 3,019 नये मामले सामने आये है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक इस बीमारी से कुल 1,30,952 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,176 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,59,785 पहुंच गई है जबकि अभी 25,657 लोगों का इलाज चल रहा है।

    22:05 (IST)30 Aug 2020
    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के 66 नए मामले

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले आए । एक अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 647 मरीजों का उपचार चल रहा है । जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने बताया कि जिले में 66 नए मरीजों में जेल के सात कैदी और मुजफ्फरनगर चिकित्सा कॉलेज के एक कर्मचारी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 386 नमूनों की जांच करायी गयी थी, जिनमें नए मामलों की पुष्टि हुई । जिले में रविवार को संक्रमण से 30 मरीज ठीक हो गए। अब तक कुल 1376 मरीज ठीक हो चुके हैं।

    22:05 (IST)30 Aug 2020
    ऐसे कोरोना से लड़ेगा, जीतेगा भारत?
    21:07 (IST)30 Aug 2020
    हमीरपुर में दो कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद सरकारी अस्पताल दो दिन के लिए बंद

    यहां एक स्थानीय सरकारी अस्पताल ने दो कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद अपने बाह्य रोग विभाग (ओपीडी) और ऑपरेशन थिएटर को रविवार को दो दिन के लिए बंद कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक अनिल वर्मा ने बताया कि हमीरपुर के उपायुक्त हरिकेश मीणा के साथ एक बैठक के बाद सोमवार और मंगलवार को ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि आपातकालीन सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी।

    20:56 (IST)30 Aug 2020
    जांच बढने, अर्थव्यवस्था खुलने, लोगों का व्यवहार बदलने से कोविड-19 के मामले बढ़े : विशेषज्ञ

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि की वजह विशेषज्ञों के मुताबिक जांच में इजाफा, अर्थव्यवस्था का फिर से खुलना तथा कोविड-19 के खतरे की ओर ध्यान नहीं देते हुए लोगों के भीतर इस संक्रमण संबंधी व्यवहार को लेकर आत्मसंतुष्टि की भावना पैदा होना है। देश में हफ्तेभर के भीतर पांच लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिसकी वजह विशेषज्ञ उपरोक्त कारण मानते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 78,761 नए मामले सामने आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 35,42,733 हो गई। पिछले चार दिनों से देश में 70,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं ।

    19:59 (IST)30 Aug 2020
    गुजरातः 24 घंटे में 1272 नये मरीज

    गुजरात में कोविड-19 के 1272 नये मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 95,155 हो गये तथा 17 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 3008 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग।

    19:44 (IST)30 Aug 2020
    एक दिन में रिकॉर्ड 10.5 लाख से ज्यादा जांच के साथ भारत में अब तक कुल 4.14 करोड़ कोविड-19 जांच

    कोविड-19 का पता लगाने के लिये एक दिन में रिकॉर्ड 10.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच किये जाने के साथ ही देश में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 4.14 करोड़ के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि जांच क्षमता और जांच की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी से प्रति दस लाख की आबादी पर हो रही जांच की संख्या भी आज की तारीख में बढ़कर 30,044 हो गई। उसने कहा कि शनिवार को 10,55,027 नमूनों की जांच के साथ ही रोजना 10 लाख कोविड-19 जांच करने की देश की क्षमता में और बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस रोगियों का पता लगाने के लिये हुई कुल जांच की संख्या फिलहाल 4,14,61,636 है।

    18:33 (IST)30 Aug 2020
    कोरोना वायरस से संक्रमित सपा नेता ने पुल से कूदकर की आत्महत्या

    कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) नेता ने दिल्ली-बरेली-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सपा नेता रमन जौहरी देर शाम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड से बाहर भागे और दिल्ली-बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर स्थित पुल से छलांग लगा दी। रविवार पूर्वाह्न पुल के नीचे पड़े मिले रमन को पुलिस की टीम जिला अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    उन्होंने बताया कि रमन को कुछ दिन पहले बुखार आया था। दवा लेने के बाद भी जब बुखार नहीं उतरा तो उन्होंने कोविड-19 जांच कराई। पिछली 25 अगस्त को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शनिवार रात करीब साढे़ 12 बजे मेडिकल कॉलेज ने थाने को जानकारी दी कि कोविड-19 के मरीज रमन अस्पताल की खिड़की का कांच तोड़कर भाग गए हैं। उसके बाद उनके परिवार के लोग उनकी गुमशुदगी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। 

    17:49 (IST)30 Aug 2020
    हम इंसेफेलाइटिस के खात्मे की दहलीज पर, दो साल में हो जाएगा उन्मूलन : योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि इंसेफेलाइटिस के खिलाफ जंग अब अंतिम चरण में है और पिछले तीन साल की ही तरह उन्मूलन के प्रयास जारी रहे तो दो साल के अंदर गोरखपुर मंडल से इस बीमारी का खात्मा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए कहा कि पिछले करीब 40 साल से पूर्वांचल में प्रतिवर्ष सैकड़ों बच्चों की जान लेने वाली इंसेफेलाइटिस की बीमारी के खिलाफ विगत तीन साल के दौरान निर्णायक जंग लड़ी गई है और इस वक्त यह लड़ाई अपने अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान किए गए प्रयास अगर जारी रहे तो अगले दो साल में गोरखपुर-बस्ती मंडल से इंसेफेलाइटिस का नामो निशान मिट जाएगा।

    17:31 (IST)30 Aug 2020
    डिजिटल समाधानों से कोविड-19 महामारी के दौरान भी नियुक्ति करना संभव हुआ: एलएंडटी

    बुनियादी ढांचे की दिग्गज घरेलू कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि नवोन्मेषी डिजिटल समाधानों के कारण कोविड-19 महामारी के दौरान भी नियुक्ति करना संभव हो पाया। कंपनी ने कहा कि उसने इन समाधानों की मदद से आईआईटी जैसे संस्थानों और सरकारी महाविद्यालयों से 1,297 उम्मीदवारों को काम पर रखा है। कंपनी ने 2020 की नियुक्तियों के लिये 2019 में 112 महाविद्यालयों का दौरा किया था। कंपनी में नौकरी के लिये 18 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। कंपनी ने कहा कि उसने इनमें से सात प्रतिशत यानी 1,297 लोगों को काम पर रखा है।

    17:11 (IST)30 Aug 2020
    मेस्सी बार्सिलोना की जरूरी कोरोना वायरस जांच के लिये नहीं पहुंचे

    लियोनल मेस्सी ने रविवार को पूरी टीम के लिये अनिवार्य कोरोना वायरस जांच के लिये नहीं पहुंचकर बार्सिलोना के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का एक और संकेत दिया। बार्सिलोना ने कहा कि मेस्सी एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में परीक्षण नहीं हुआ। आगामी सत्र के शुरू होने से पहले टीम सोमवार से ट्रेनिंग बहाल करने को तैयार है। क्लब ने मेस्सी को जल्दी छोड़ने के लिये बातचीत नहीं करने के अपने पक्ष को फिर दोहराया और कहा कि अगर क्लब अगले सत्र से आगे उनका अनुबंध बढ़ाना चाहता है ताो अध्यक्ष जोसेप बार्टोम्यू ही खिलाड़ी के साथ बातचीत करेंगे।’’ मेस्सी ने पिछले हफ्ते क्लब छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन बार्सिलोना उन्हें जून 2021 में खत्म होने वाले अनुबंध के समय तक टीम में रखना चाहता है। क्लब ने यह भी कहा कि वह किसी अन्य टीम से संभावित ट्रांसफर की बातचीत भी नहीं कर रहा है।

    16:54 (IST)30 Aug 2020
    कोविड-19 संकट में नकदी फसल के उत्पादों के लिए नए बाजार-सम्पर्क ढूंढ अहम:टेक्नोसर्व

    गैर-सरकारी संगठन टेक्नोसर्व इंडिया का मानना है कि कोराना वायरस संकट और उससे उत्पन्न बाधाओं के इस दौर में किसानों, खास कर नकदी फसलें उगाने वाले किसानों का बाजार से नया संपर्क बहाल होना जरूरी है। संगठन ने वर्तमान संकट के समय आंध्र प्रदेश में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ अपने काम के आधार पर यह बात कही है। टेक्नोसर्व के अनुसार वहां तीन जिलो में 14 एफपीओ के लगभग 17,500 किसान बाजार संपर्क की तात्कालिक सहायता से कोविड -19 के कारण खड़ी बाधाओं को पर कर के अपने उत्पाद के लिए नये ग्राहक ढूंढने में कामयाब रहे। टेक्नोसर्व ने कहा कि विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों के इन14 एफपीओ ने संकट को एक अवसर के रूप में बदल दिया और अपने परिचालन का विस्तार भी किया। ये 14 एफपीओ, हल्दी, कॉफी, काजू, काली मिर्च, नारियल और अनानास की खेती में लगे हैं।

    16:13 (IST)30 Aug 2020
    मुजफ्फरनगर जिला कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत, दो दिन में दूसरी घटना

    उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। गत दो दिन में किसी कैदी की मौत का यह दूसरा मामला है। जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने बताया कि 58 वर्षीय रामपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार शाम डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सक्सेना ने बताया कि 13 अगस्त 2018 को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए रामपाल को उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। मुजफ्फरनगर जिला कारागार में दो दिन में कैदी की मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को इरफान नामक कैदी की हृदयघात से मौत हो गई थी।

    16:12 (IST)30 Aug 2020
    गुजरात एटीएस के दस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

    गुजरात एटीएस के अब तक करीब दस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी भाजपा नेताओं की हत्या के कथित प्रयास की जांच कर रहे थे। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी। राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 19 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर अहमदाबाद में इरफान शेख को गिरफ्तार किया। सूचना मिली थी कि भाजपा नेताओं की हत्या के लिए उसे गैंगस्टर छोटा शकील ने भेजा था। शेख 20 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। बाद में उसके संपर्क में आने वाले एटीएस के कर्मियों की भी जांच कराई गई। एटीएस के सहायक पुलिस आयुक्त के के पटेल ने कहा, ‘‘मामले की जांच में जुटे हुए एटीएस के दस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’

    15:30 (IST)30 Aug 2020
    नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नये मामले

    उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 98 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि आज सुबह तक कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 7,834 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

    15:02 (IST)30 Aug 2020
    पिछले 24 घंटे में 10.55 लाख कोरोना सैंपल की हुई जांच

    स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में वर्तमान में कोविड-19 के 7,65,302 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 21.60 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 10,55,027 नमूनों की जांच हुई। आईसीएमआर ने कहा कि 29 अगस्त तक कुल 4,14,61,636 नमूनों की जांच हो चुकी है।

    14:35 (IST)30 Aug 2020
    पाकिस्तान में कोविड-19 के  कुल मामले बढ़कर 2,95,636 हुए

    पाकिस्तान में रविवार को कोविड-19 के 264 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,95,636 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,288 हो गई। मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,80,547 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 601 की हालत नाजुक है।

    13:56 (IST)30 Aug 2020
    पिछले 24 घंटे में 10.55 लाख कोरोना सैंपल की हुई जांच

    मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में वर्तमान में कोविड-19 के 7,65,302 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 21.60 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 10,55,027 नमूनों की जांच हुई। आईसीएमआर ने कहा कि 29 अगस्त तक कुल 4,14,61,636 नमूनों की जांच हो चुकी है।

    13:24 (IST)30 Aug 2020
    अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,877 हुए

    अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,877 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने कहा कि 132 नये मामलों में से 31 कैपिटल काम्प्लेक्स क्षेत्र, 27 पश्चिम कामेंग, पापुंपेर और तवांग से 12-12, पूर्वी सियांग से 10, तिरप से आठ और पूर्वी कामेंग से सामने आये 7 मामले शामिल हैं।

    12:43 (IST)30 Aug 2020
    ओडिशा में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

    ओडिशा में कोविड-19 के 3,014 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,00,934 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक इस अवधि में 12 और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 482 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

    12:13 (IST)30 Aug 2020
    तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,924 नए मामले

    तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,924 नए मामले सामने आए जबकि राज्य में कोविड-19 महामारी से 10 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,090 हो गई है और मृतकों की संख्या 818 पर पहुंच गई है। राज्य सरकार की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन में 29 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़े दिए गए।

    11:33 (IST)30 Aug 2020
    मप्र में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1442 नए मामले

    मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1442 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 60,875 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 22 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 1,345 हो गयी है।

    11:04 (IST)30 Aug 2020
    झारखंड में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत

    झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में कुल मृतक संख्या 398 पहुंच गयी, जबकि संक्रमण के 1299 नये मामले भी सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण के 1299 नये मामले सामने आने से राज्य में इसकी कुल संख्या बढ़कर 37112 हो गई।