Coronavirus Covid-19 Tracker India HIGHLIGHTS: देश में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। www.covid19india.org के मुताबिक, 29 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15 लाख 35 हजार 335 हो गई। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,89,878 हो गई है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा से भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अच्छी खबर सामने आई। नोएडा में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की दर में इजाफा हुआ है। यह दर 84.5 फीसदी है। उत्तर प्रदेश में यह सबसे ज्यादा है। यूपी में कोरोनावायरस से रिकवरी रेट 62.2% ही है।
इस बीच, उत्तराखंड स्थित गंगोत्री धाम भक्तों के लिए 15 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। अगर तीर्थयात्री इस दौरान वहां पहुंच भी गए तो भी उन्हें 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। मंदिर सिमिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने यह जानकारी दी है।
देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब करीब 64 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब भी 5 लाख से ज्यादा है। इनमें से 3 लाख से ज्यादा एक्टिव केस कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शीर्ष 5 राज्यों (महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक) में हैं। http://www.covid19india.org के मुताबिक, 29 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे तक देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5 लाख 10 हजार 781 हो गई है। महाराष्ट्र में 1,44,694, तमिलनाडु में 57,073, दिल्ली में 10,887, आंध्र प्रदेश में 56,527 और कर्नाटक में 64,431 एक्टिव केस हैं।
वहीं, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद सूबे के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वे सतना अमरपाटन से विधायक हैं। फिलहाल वह भोपाल में नवीन पारिवारिक परिसर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उनके परिवार और स्टॉफ के भी सैंपल लिए गए हैं। एमएलए रेस्टहाउस से भी 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले दो मंत्री अरविंद भदौरिया और तुलसी सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 32 हजार 275 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में वह तीसरे नंबर पर है। हालांकि, दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार से कम है। इसका मतलब है कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित टॉप-10 राज्यों में एक्टिव केसों में वह 10वें नंबर पर है। एक और अच्छी खबर है कि महाराष्ट्र में 28 जुलाई को 10333 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं।
राजस्थान में जारी सियासी हलचल से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को पांच और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 99 हो गई है। संक्रमण के 331 नये मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़ कर 9,894 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चैबीस घंटे में पांच और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिनमें रांची में तीन, देवघर में एक तथा हजारीबाग में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत शामिल है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने बृहस्पतिवार को पुणे जाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महामारी के पांव पसारने के बाद ठाकरे का यह पुणे का पहला दौरा होगा। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, “मुख्यमंत्री पुणे का दौरा करेंगे और जिले में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करेंगे।” अधिकारियों ने कहा कि पुणे जिले में अब तक संक्रमण के 74,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,792 मरीजों की इस महामारी से जान जा चुकी है।
दिल्ली में बुधवार को 1,035 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,33,310 हो गई। इसके अलावा 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,907 तक पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 613 मामले सामने आए थे, जो बीते दो महीने में सबसे कम थे। मंगलवार को 1,056 मामले सामने आए थे। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में अब भी 10,770 लोग उपचाराधीन हैं। मंगलवार को रोगियों की संख्या 10,887 थी। दिल्ली में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुणे में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये समीक्षा की और भरोसा दिलाया कि महामारी से निपटने में केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी। महाराष्ट्र के पुणे शहर के ही रहने वाले जावडे़कर ने लोगों से अपील की कि वे सभी एहतियात बरतें और खासतौर पर मास्क पहनें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘पुणे में कोविड-19 से उत्पन्न हालात की आज मैंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की।’’
चंडीगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आने के बाद के संक्रमितों की कुल संख्या 978 हो गई। चंडीगढ़ के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया खुदा लाहौरा इलाके में दो वर्षीय बच्ची समेत एक ही परिवार के छह लोग, सेक्टर-44 में एक परिवार के पांच लोग और ढनास में एक ही परिवार को चार लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज राज्य में 14 मौतें और 917 नए COVID19 मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 30,134 हुई जिसमें 20,934 रिकवर, 8,356 सक्रिय मामले और 844 मौतें शामिल हैं।
मेघालय के वेस्ट जयंतियां हिल्स जिले के एक अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित एक महिला ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों बच्चियां और मां सभी अच्छे हैं।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,503 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से 92 लोग की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में अभी तक कुल 1,12,504 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से 2,147 लोग की मौत हुई है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज राज्य में 298 मौतें और 9,211 नए COVID19 मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,00,651 है जिसमें 2,39,755 रिकवर मामले, 1,46,129 सक्रिय मामले और 14,463 मौतें शामिल हैं। राज्य का रिकवरी दर 59.84% है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 6,866 हो गई है जिसमें 279 नए मामले आज रिपोर्ट किए गए। सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या 2,945 और 3,811 है।
मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी मंत्री ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। मंत्री ने ट्वीट में संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। भाजपा के वरिष्ठ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दंपत्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
नोएडा स्टेडियम को बुधवार को समय में कटौती के साथ खिलाड़ियों और आम जनता के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण यह स्टेडियम चार महीने से अधिक समय तक बंद रहा।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है। यहां इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति को देश की COVID19 स्थिति और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1,035 COVID19 मामले, 1,126 रिकवर / डिस्चार्ज और 26 मौतें रिपोर्ट हुईं। कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 1,33,310 है जिसमें 1,18,633 रिकवर/डिस्चार्ज, 10,770 सक्रिय मामले और 3,907 मौतें शामिल हैं।
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 1,330 हो गई। वहीं कोरोना से मणिपुर में पहली मौत दर्ज की गयी है। यहां 56 वर्षीय शख्स ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या दस लाख के करीब पहुंच गयी है। रिकवरी रेट 64.51 हो गया. रिकवरी और डेथ का रेसियो देखें तो यह 95.6 प्रतिशत और 2.23 प्रतिशत है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा "अभी हम टेस्टिंग में सिर्फ तमिलनाडु से पीछे चल रहे हैं। अगर हम प्रतिदिन औसत 1 लाख से 90,000 तक सैंपल्स की टेस्टिंग करेंगे तो हम देश में टेस्टिंग में पहले स्थान पर आ जाएंगे।"
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 3 लाख 91 हजार पर पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 282 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 14,165 हो गई है। देश के कुल मौतों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है। संक्रमित राज्यों में दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में सबसे ज्यादा 6972 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 2 लाख 27 हजार 688 हो गया है। तीसरे नंबर पर 1 लाख 32 हजार 275 केसों के साथ दिल्ली है। तीसरे नंबर पर दिल्ली में 3881 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में भी 3659 लोगों की जान गई है।
यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा संक्रमित लोगों में से 70.49% पुरूष और 29.52% महिलाएं हैं। 0-20 साल वाले 14.61%, 20-40 साल वाले 49.38%, 41-60 साल वाले 27.83% और 60 साल से ज्यादा उम्र के 8.17% लोग संक्रमित हुए हैं।
कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में जेल अधिकारियों ने रक्षाबंधन के मौके पर कैदियों की परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले के कारागार अधीक्षक एके सक्सेना ने कहा कि कैदियों के परिजन एक अगस्त से पहले या एक अगस्त को जेल काउंटर पर राखी भेज सकते हैं।
यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल 87,754 सैंपल्स की जांच की गई। इनमें से 52,195 टेस्ट एंटीजन और बाकि RT-PCR और ट्रुनेट के माध्यम से किए गए। अब तक प्रदेश में 21,20,843 टेस्ट किए जा चुके हैं। मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 45,807 हो गई है। संक्रमण से अब तक कुल 1530 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली के बाद मुंबई में भी हुई सीरो सर्वे की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। खुलासा हुआ है कि मुंबई की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 57% लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सभी लोगों की SARS-CoV-2 जांच की गई। इसमें 57% लोगों में एंटी बॉडीज पाई गई। मतलब या तो ये संक्रमित हैं या फिर संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं गैर झुग्गी बस्तियों में 16% लोगों में एंटीबॉडी बनी है।
मुंबई के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में 57% फीसदी लोगों को कोरोना हुआ, जबकि 16 फीसदी लोग रिहायशी इलाकों में इस वैश्विक महामारी की चपेट में आए। यह बात मंगलवार को Mumbai Sero Survey में सामने आई। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,056 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.32 लाख से अधिक पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3,881 हो गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 28 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, इस समय 10,887 मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना का जो रिकवरी रेट है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 29 जुलाई की शाम तक 10 लाख मरीज कोरोना को मात देकर घर पहुंच जाएंगे। रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या 50 हजार तक पहुंच चुकी है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी 40 हजार के पार हो चुकी है। मरीज बढ़ने के बावजूद रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, रिकवरी बढ़ने की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है। देश में अब तक कुल 64% कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
http://www.covid19india.org के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 3 हजार 458 नए मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 73,951 हो गई है। इनमें से 44,520 मरीज ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 41 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या अब 1,497 हो चुकी है।
यह लगातार तीसरी बार है, जब 2 दिन में संक्रमण के एक लाख नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद एक से पांच लाख केस होने में 146 दिन लगे थे, जबकि 5 से 15 लाख मामले यानी बाकी 10 लाख तक संक्रमण पहुंचने में महज 32 दिन लगे।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने खुद ही ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि कोई लक्षण न होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। इसमें उनकी और उनकी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तुलसी ने कहा कि उन्हें विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे। साथ ही उन्होंने अपने साथियों से टेस्ट करवाने का आग्रह किया है।
मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल-ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 628 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 29 हजार 217 हो गई है। इनमें 20 हजार 343 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 830 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में तीन महीने बाद एक दिन में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए। राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सोमवार को यहां 8776 सैंपल लिए गए थे। इनमें से सिर्फ 700 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर में डबलिंग रेट अब बढ़कर 68 दिन और रिकवरी रेट 73% हो गया है।
असम विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के छठे विधायक हैं, जो कोविड-19 की चपेट में आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि लश्कर का ड्राइवर भी कोरोनावायरस से संक्रमित है।
देश की आबादी है 137 करोड़ से भी ज्यादा। सबसे ज्यादा आबादी के मामले में हम चीन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन, पॉपुलेशन डेंसिटी के मामले में हम चीन और पाकिस्तान से भी आगे हैं। वर्ल्ड बैंक के आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश में हर 1 किमी के दायरे में 455 लोग रहते हैं। जबकि, चीन में ये आंकड़ा 148 और पाकिस्तान में 275 का है।
कोरोनावायरस के बीच चांदी की चमक लगातार बढ़ रही है। बीते चार महीने में चांदी के दाम दोगुने हो गए हैं। 18 मार्च को चांदी के दाम एमसीएक्स में 33580 रुपए प्रति किलो थे। सोमवार को यह 66164 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए। मतलब चार महीने या 89 कामकाजी दिवस में यह दोगुने हो गए हैं। हालांकि, विश्लेषक चांदी में मुनाफा वसूली के आसार बता रहे हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली बैठक पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।
पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोरोना से 10 मौतें हो गईं, जबकि 628 नए केस आए। अब सूबे में कुल केस बढ़कर 29,217 हो गए हैं। हालांकि, इनमें 20,343 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,044 केस एक्टिव हैं और 830 मौतें हुई हैं। वहीं, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 14 और लोग की मौत होने के साथ ही इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 269 हो गई। वहीं, राज्य में अभी तक कुल 43,591 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में गया और नालंदा में 3-3, बेगूसराय और पटना में 2-2, औरंगाबाद, लखीसराय, मुंगेर और नवादा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 269 लोग की मौत हुई है।
भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 47,703 नए मामले आने के साथ ही देश में अभी तक कुल 14,83,156 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमण से 654 और मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 33,425 पहुंच गई है।
इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,52,743 हो गई है। देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब सुधरकर 64.24 प्रतिशत हो गई है। हालांकि देश में अभी भी 4,96,988 मरीज उपचाराधीन हैं।
आभूषणों का खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के चेयरमैन शंकर सेन का मंगलवार को यहां कोविड-19 संक्रमण से 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सेन हाल में अपना घुटने का ऑपरेशन कराया था। सेन के परिवार में उनकी मां, पत्नी, बेटा, बेटी और दो नाती-पोते हैं।
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर और बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ और बलौदाबाजार से आठ-आठ, सरगुजा और गरियाबंद से छह-छह, कबीरधाम से पांच, कोरबा और मुंगेली से चार-चार, बलरामपुर, जशपुर और दन्तेवाड़ा से तीन-तीन, कांकेर से दो तथा जांजगीर-चांपा से एक मरीज संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि आज जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उनमें दुर्ग जिले से सीमा सुरक्षा बल के 15 जवान भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 277 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 8257 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में मंगलवार को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से 267 मरीजों को छुट्टी दी गई है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला की मृत्यु हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज कुल 277 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेनिटाइजर की बिक्री और भंडारण के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त कर दी है, ताकि इसे लोगों के बीच व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जा सके। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रालय ने औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन नियम के प्रावधानों के तहत यह छूट दी है, लेकिन साथ ही कहा कि विक्रेता यह सुनिश्चित करेंगे कि इन उत्पादों की बिक्री और भंडारण इनके इस्तेमाल की तारीख खत्म होने बाद नहीं हो। अधिसूचना सोमवार को जारी की गई। मंत्रालय को ऐसे कई अनुरोध प्राप्त हुए थे, जिसमें सेनिटाइजर की बिक्री के लिए लाइसेंस प्राप्त करने से छूट देने की मांग की गई थी।
असम विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘बहुत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि कुछ मिनट पहले कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं सुबह से ठीक महसूस नहीं कर रहा था।’ उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच में उनके परिवार के सदस्य संक्रमित नहीं पाए गए हैं। लश्कर ने पोस्ट में लिखा, ‘जो लोग पिछले एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया खुद को क्वारंटीन कर लें और अपनी कोविड-19 जांच करा लें।’