कोरोना की दूसरी सुनामी से कर्नाटक भी सहम गया है। सीएम बीएस येदियुरप्पा ने 27 अप्रैल रात 9 बजे से कोविड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इसके तहत कड़ी बंदिशें लगाई जा रही है। इस दौरान केवल कंस्ट्रक्शन, मैन्युफेक्चरिंग और एग्रीकल्चर सेक्टर्स के तहत ही कामकाज की अनुमति होगी। सार्वजनिक भी परिवहन बंद रहेगा।
नए नियमों के तहत सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही जरूरी सेवाओं के तहत सप्लाई की छूट दी जाएगी। उसके बाद कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। सीएम का कहना है कि संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सिस्टम पर अनावश्यक बोझ न पड़े इसके लिए कोविड कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इससे हालात नियंत्रित हो सकेंगे।
COVID curfew to be implemented in the state from tomorrow 9 pm for the next 14 days. Essential services allowed b/w 6-10 am. After 10 am shops will close. Only construction, manufacturing & agriculture sectors allowed. Public transport to remain shut: Karnataka CM
(File photo) pic.twitter.com/MSg6S83pDK
— ANI (@ANI) April 26, 2021
Karnataka reports 34,804 fresh COVID-19 cases, 6,982 recoveries, and 143 deaths in the last 24 hours
Active cases: 2,62,162
Total recoveries: 10,62,594
Death toll: 14,426 pic.twitter.com/0c8l85qUpp— ANI (@ANI) April 25, 2021
कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि ने एक दिन पहले ही इस तरह की बंदिशों के संकेत दिए थे। उनका कहना था कि राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। मुख्य सचिव ने यह संकेत दिए थे कि राज्य सरकार लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू करेगी। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। सोमवार को हुई कैबिनेट में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया।
उधर, कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34 हजार 804 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसमें सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 17 हजार मामले बेंगलुरु में मिले हैं। कर्नाटक में इस दौरान 143 लोगों की मौत हुई है। सूबे में अब तक कोरोना की वजह से 14 हजार 426 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 15.52 फीसदी हो गई है।
अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2.62 लाख हो गई है। कोरोना को मात देने वालों की तादाद 10 लाख 62 हजार 594 है। कोरोना के कहर का यह आलम है कि कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा को बेंगलुरु के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि उन्हें पिछले 2 दिनों से बुखार था। दो दिन पहले सीएम येदुयुरप्पा के टेस्ट में निगेटिव निकले थे।

