दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार को एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की। यह शख्स दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुआ था। कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज को क्वेरेंटाइन किया गया था। इस शख्स ने अस्पताल की छठी मंजिल पर क्वेरेंटाइन किया गया था।

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कोरोना वायरस संदिग्ध इस शख्स को आइसोलेसन वार्ड में रखा गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को वेंटिलेशन की जरूरत होती है इसलिए अस्पताल की खिड़कियां खुली हुई थी। बुधवार दोपहर 12:30 के करीब इस शख्स ने अस्पताल की छठी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश की। इस दौरान डॉक्टरों ने शख्स को बचा लिया। डॉक्टरों ने उसे मनोचिकित्सक के पास भेजा और उसकी काउंसलिंग की जा रही है।इस घटना पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हम सुरक्षा के सभी एहतियात बरत रहे हैं ताकि ऐसी कोई घटना दोबारा ना हो।

Coronavirus News Today LIVE Updates

गौरतलब है कि तमिलनाडु में कोरोना के 110 नए मरीजों सामने आए हैं और सभी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं, दूसरी तरफ नागपुर नगर निगम के आयुक्त तुकाराम मुंडे ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल हुए नागपुर के 54 लोगों की पहचान की गई है और उन्हें पृथक कर दिया गया है। बता दें कि मरकज से निकल कर सैकड़ों की संख्या में लोग देश के 19 राज्यों में पहुंच चुके हैं और इन राज्यों में संक्रमण फैलने का खतरा है।