कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि एक ही चीज बार-बार करके अलग परिणाम की उम्मीद करना ‘पागलपन’ होता है। उन्होंने एक कथन का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक ही चीज बार-बार करना और फिर अलग-अलग परिणाम की उम्मीद करना पागलपन है।’’

कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन के चारों चरणों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए। वहीं, संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से भारत दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।

बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर स्थिति चिंताजनक है। वहीं, कोरोना के इन लगातार बढ़ते आंकड़ों पर महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि अब संक्रमितों की संख्या देखने का कोई मतलब नहीं है। बल्कि यह देखना होगा कि इससे मौतों का आंकड़ा क्या रहता है।

गौरतलब है कि 11 मई को कोरोना के चलते 87 लोगों की मौत हुई थी, वहीं एक हफ्ते बाद यानी 18 मई तक मृतकों का आंकड़ा 157 पहुंच गया था। इसके बाद कुछ समय तक 140 से 160 मौत प्रतिदिन की रेंज में बना रहा। हालांकि, 31 मई को 265 और फिर 12 जून को 396 मौतें हुईं।

देश में कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राहत की बात यह है कि  मृतकों की संख्या जहां पहले 7 दिन में दोगुनी हो रही थी, वहीं अब इसकी रफ्तार काफी कम हुई है।

(भाषा इनुप्टस के साथ)