Corona Virus in India: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरूवार को एक बेतुका बयान दिया। कोरोना वायरस के मद्देनज़र हम सभी को 15 मिनट धूप सेकनी चाहिए। इससे हमारी शरीर को विटामिन डी मिलता है। कोई भी वायरस धूप के सेवन से समाप्त हो जाता है इसलिए हमें धूप का सेवन करना चाहिए।
ये पहली बार नहीं है जब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने ऐसा कोई बयान दिया है। इससे पहले वे यह कह चुके हैं कि कैंसर की दवाइयों में गोमूत्र का इस्तेमाल किया जाता है। सदन के बाहर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चौबे ने कहा “जो ये 11 बजे से 2 बजे तक सूरज की धूप ज्यादा रहती है। तो हम लोगों को थोड़ा 10-15 मिनट क्यों न हो सब अगर धूप सेंकते हैं तो उससे लाभ होगा।”
Delhi: Union Ministers S Jaishankar, Hardeep Singh Puri, Dr Harsh Vardhan, Ashwini Choubey and others arrive for Group of Ministers (GOM) meeting on #Coronavirus at Nirman Bhawan. pic.twitter.com/uGiriWJSRT
— ANI (@ANI) March 19, 2020
हालांकि निर्माण भवन में कोरोना वायरस पर चर्चा को लेकर बैठक से पहले अश्विनी चौबे, हरदीप सिंह पुरी सैनेटाइजर से हाथ साफ करते नजर आए। इसके अलावा उन्होंने सभी से हाथ जोड़कर नमस्ते किया। उनकी इस तस्वीर को लेकर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
तस्वीर पर एक शख्स ने कमेंट किया है , चौबे को धूप में बिठाओ। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह चौंकाने वाला है कि चौबे गौमूत्र और धूप का इस्तेमाल ना कर सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की संख्या अब बढ़कर 173 तक जा पहुंची है। हालांकि आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 166 बताया था, जिसमें लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।