कोरोना वायरस के चलते जहां सभी देश परेशान हैं। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना का इलाज तलाशने में लगे हैं लेकिन दिल्ली में हिंदूसभा ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अलग ही जरिया ढूंढ़ा है। दरअसल, हिंदू महासभा ने दिल्ली में गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान कई लोग पार्टी में शामिल हुए और गोमूत्र पिया।
इस कार्यक्रम को हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार आशीष ने आयोजित किया था। हिंदू महासभा का कहना है यह कार्यक्रम देश के दूसरों हिस्सों में भी आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में पहले हवन किया गया और फिर कुल्हड़ में गोमूत्र पिया और पिलाया गया।
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर मजे ले रहे हैं। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस घटना को लेकर लिखा है कि ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है। @NDeshbhrtar नामक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि ऐसे कोरोना वायरस से बचने के लिए ये लोग गोमूत्र पी रहे हैं। ये केवल भारत में ही हो सकता है।
SHOCKING, IF TRUE
Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha national president Swami Chakrapani Maharaj organised a ‘ Gau Mutra Party’ to protect from Deadly #Coronavirus pic.twitter.com/XDny0gvZh8
— DaaruBaaz Mehta (@DaaruBaazMehta) March 14, 2020
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोग शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की काफी तस्वीरें भी साझा की जा रही हैं। बता दें कि कई बार हिंदू महासभा ने गोमूत्र को लेकर कैंसर से लेकर कई बीमारियां ठीक करने का दावा किया है। हालांकि वैज्ञानिक तौर पर ऐसा कुछ सामने नहीं आया है।