बिहार के छपरा जिले की रहने वाली एक युवती में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए है। बताया जा रहा है कि युवती कुछ दिनों पहले ही चीन से वापस लौटी है। बता दें कि युवती की तबीयत खराब होने के बाद छपरा जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब कोरोना वायरस से मिलते- जुलते लक्षण दिखाई दिए तो युवती को तुरंत ही पटना के पीएमसीएच मेंडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। युवती का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
चीन से लौटा युवक कोराना वायरस के चपेट में: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के सुपरिटेंडेंट ने कहा कि छपरा की एक लड़की जो हाल ही में चीन से लौटी है उसके अंदर कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए हैं। उसका इलाज चल रहा है। वहीं इससे पहले राजस्थान के जयपुर में भी कोराना वायरस के मामला सामने आया था। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयपुर में भर्ती युवक भी चीन में पढ़ाई कर रहा था।
युवती ने किया इनकार: चीन से लौटीं एकता कुमारी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर छपरा के एक अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया था। एकता ने कहा कि ‘मुझे कुछ नहीं हुआ है, न कोई कफ है न कोई खांसी है मुझे कलकत्ता एरपोर्ट से रिलीज कर दिया गया था, तीन दिन से घर पर हूं। 98 बुखार आने पर जबरदस्ती अस्पताल में पकड़ कर ले आए हैं।’
गोवा ने विशेष कार्यबल का गठन किया: बता दें कि कोराना वायरस के प्रकोप को देखते हुए गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के संभावित मामलों पर नजर रखने के लिए एक विशेष कार्यबल का गठन करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार (26 जनवरी) को कहा कि भारत के बाहर के विषाणु से प्रभावित क्षेत्रों से यहां आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी।
एम्स में बनाए गए है आईसोलेटेड वार्ड: वहीं दूसरी तरफ देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल और शोध संस्थान एम्स (AIIMS) में कोरोना वायरस के जोखिम को देखते हुए इससे निपटने के लिए एक अलग (आईसोलेटेड) वार्ड का निर्माण किया है, जहां संदिग्ध पाए जाने पर उसे वहां भर्ती कर उपचार किया जाएगा।