देश में कोरोना के एक्टिव मामलों के एक लाख के आंकड़े को पार करने के बीच, वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है। केंद्र सरकार 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने जा रही है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। कोविन डैशबोर्ड पर मौजूद डेटा के मुताबिक, शनिवार रात 11.30 बजे तक इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए 3,15,416 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अभिभावकों से अपने पात्र बच्चों का पंजीकरण कराने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, ”बच्चे सुरक्षित हैं तो देश का भविष्य सुरक्षित है।” बता दें कि 25 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की घोषणा की थी। पीएम ने कहा था कि 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।

आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के करीब 10 करोड़ बच्चे टीकाकरण के योग्य हैं। वैक्सीनेशन के लिए योग्य बच्चों को भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। बच्चों की दी जाने वाली वैक्सीन में दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतर रहेगा। भारत सरकार द्वारा यह कदम ओमिक्रोन के तेजी बढ़ते मामलों के बीच उठाया गया है।

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और ये प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। रजिस्टर्ड होने के बाद आप अपने एरिया का पिन कोड डालें। इससे वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी। इसके बाद आप अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं और सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

शनिवार को, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,775 नए मामले आए थे, जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई। पूरे देश में अब तक ओमिक्रोन के 1431 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 488 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार देर रात तक 145.46 करोड़ को पार कर गया।