कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 24 घंटे के अंदर देशभर में पहली बार 2 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 27 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं मुंबई में मंगलवार की तुलना में 40 प्रतिशत तक नए मामलों की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी दर 26.22 प्रतिशत तक पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस दौरान 14,957 कोरोना के मरीज ठीक भी हो गए हैं। वहीं 40 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो गई है। पिछले साल 10 जून के बाद से बुधवार को सबसे अधिक मौतें हुई हैं।

वहीं मुंबई में एक बार फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 16420 नए केस दर्ज किए गए हैं। जो मंगलवार की तुलना में 40 प्रतिशत से ज्यादा है। मंगलवार को मुंबई में 11,647 नए मामले सामने आए थे। वहीं पूरे महाराष्ट्र में 43 हजार 723 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं 32 लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं तमिलनाडु में 17934 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक में भी 21390 नए केस दर्ज किए गए हैं, 10 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में बुधवार को 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले सामने आए थे। वहीं 442 लोगों की मौत भी इस बीमारी के कारण हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पॉजिटिविटी रेट 11.05 प्रतिशत हो गई है। जो 30 दिसंबर को 1.1 प्रतिशत थी।

वहीं केंद्र सरकार ने कोरोना के मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के संबंध में नए नियम जारी किए हैं। सरकार ने कोरोना के मामले की समीक्षा करने के बाद मरीजों को तीन वर्गों में बांट दिया है- हल्के, माध्यम और गंभीर। इसके तहत अगर मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीन दिन तक बुखार नहीं आया तो उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है। टेस्टिंग की जरूरत नहीं होगी।

इसके अलावा भारत बायोटेक ने कहा है कि कोवैक्सिन की एक बूस्टर खुराक, कोरोना के ओमिक्रोन और डेल्टा दोनों वैरिएंट के खिलाफ कारगर है।