राजीव
हरियाणा में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना मामलों का केंद्र एनसीआर के जिले बन रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर संक्रमण दर में 0.13 फीसद की बढ़ोतरी हुई है, जोकि अब 2.63 फीसद हो गई है। लिहाजा इस स्थिति को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा प्रभावित जिलों में हालात का जायजा ले रहे हैं।
प्रदेश के एनसीआर में दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा 200 पर पहुंच गया है। प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 पार कर चुकी थी। खासकर गुरुग्राम में संक्रमण का ग्राफ हर रोज बढ़ रहा है। यहां पर 150 के पार नए मरीज मिल रहे हैं। गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद में भी 32 मामले आए। इसके अलावा सोनीपत व यमुनानगर में कोरोना का एक-एक केस आया है।
एनसीआर के जिलों में एक सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने से सरकार सतर्क हो गई है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में हालात का जायजा ले रही हैं। यही नहीं, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि संक्रमित क्षेत्रों में परीक्षण बढ़ाया जाए। एनसीआर में बढ़ रहे संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि छह जिले कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं और सात जिले कोरोना को हराने में एक कदम दूर हैं। 18 जिले ऐसे थे, जिनमें कोई नया संक्रमित नहीं मिला। इसके साथ ही संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ के बीच सक्रिय मामले बढ़कर 888 पर पहुंच गए हैं।
नए संक्रमितों के साथ कोरोना को हराने वाले मरीजों की तादाद में भी इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में 115 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे। सुखद पहलू यह है कि हिसार, अंबाला, महेंद्रगढ़, झज्जर, कैथल व चरखी-दादरी कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं जबकि नूंह, पलवल, फतेहाबाद, रेवाड़ी, जींद, भिवानी व रोहतक कोरोना को हराने से एक कदम दूर हैं। पानीपत व यमुनानगर 2-2 कदम की दूरी पर खड़े हैं।
यही नहीं टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। अब 18 आयु वर्ग को एहतियाती खुराक की शुरुआत होने से टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ रहा है। रविवार को 7212 लोगों ने कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच पहना, इनमें 3272 लोगों को एहतियाती खुराक लगी, जबकि 1422 ने पहली खुराक और 2519 ने दूसरी खुराक लगवाई।