दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,410 नए मामले सामने आए और 14 मरीजों की इस दौरान मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर गिरकर 2.45 फीसद रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर दिल्ली राहत की ओर बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण की दर लगातार दूसरे दिन तीन फीसद से नीचे आ पहुंची है। एक दिन पहले की गई 57,549 कोविड-19 जांच की गई थीं।

दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 1,604 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 17 और मरीजों की मौत हुई थी। संक्रमण दर घटकर 2.87 फीसद जा पहुंची है। जबकि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2,272 नए मामले सामने आए थे और महामारी से 20 मरीजों की मौत हो गई थी। संक्रमण की दर घटकर 3.85 फीसद थी।

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,43,933 पर पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 25,983 हो गई। बीते 13 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 28,867 के रिकार्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है।