देश में कोरोना संकट एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में करीब 93 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही 513 लोगों की मौत भी हुई है। लेकिन इन आंकड़ो से बेपरवाह होकर योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण हरिद्वार कुंभ की शाही पेशवाई में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिखे।

रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार कुंभ में श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की शाही पेशवाई निकाली गई। यह अखाड़ा बाबा रामदेव का मूल अखाड़ा है। इस शाही पेशवाई में शामिल होने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी पहुंचे थे। इस दौरान अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था। इतना ही नहीं कई जगहों पर आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव भी बिना मास्क के दिखाई दिए। कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया था। लोग एक दूसरे के साथ काफी नजदीक होकर पेशवाई यात्रा में शामिल होकर चल रहे थे। 

हालांकि मीडिया के साथ बातचीत में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि कुंभ मेले में कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाना चाहिए। लेकिन लोगों के हुजूम और उत्साह के कारण थोड़ा गाइडलाइंस का उल्लंघन हो रहा है। साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि पेशवाई में आए लोग योग करके मजबूत हो गए हैं। 

कुंभ में पहले दिन ही फुट चुका है कोरोना बम: एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले हरिद्वार कुंभ के पहले दिन ही 7 साधु कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा बीते शनिवार को भी करीब 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कुंभ शुरू होने के बाद हरिद्वार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार हो गई है। हालांकि हरिद्वार कुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोरोना की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने का आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की कोरोना जांच भी कर रहा है।

बता दें कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा इस साल का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है जब एक दिन में कोरोना वायरस के इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं । रविवार को जारी आंकड़ों को मिलाने पर देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है। साथ ही रविवार को महामारी से 513 लोगों की हुई मौत के बाद  इस बीमारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है।