देश में कोरोना वायरस के 1,109 नए मामले सामने आए हैं। यह कल आए नए मामलों की तुलना में 7.3 फीसदी अधिक है  जबकि इस दौरान कोरोनावायरस की वजह से देश में करीब 43 लोगों ने अपनी जान गवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में देश में अब तक कोरोना के कुल 4,30,33,067 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और एक्टिव केसों की संख्या घटकर 11,492 रह गयी है। वहीं, देश में कुल 5,21,573 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।

देश में रिकवरी दर 98 फीसदी से अधिक: देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की रिकवरी दर अभी भी 98.76 फीसदी से ऊपर बनी हुई है जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 0.03 फीसदी पर बनी हुई है। पिछले दिन से तुलना की जाए तो देश में कोरोना के 147 एक्टिव मरीज कम हुए हैं।

मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में डेली पॉजिटिविटी रेट वीकली पॉजिटिविटी रेट की तुलना में अधिक हो गई है। डेली की पॉजिटिविटी रेट 0.24 है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.23 फीसदी है।

महाराष्ट्र ने किया नए वेरिएंट XE मिलने का दावा: बीते बुधवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से दक्षिण अफ्रीका से लौटी एक 50 वर्षीय महिला में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने का दावा किया गया था। हालांकि इस दावे को केंद्र की तरफ से खारिज कर दिया। पूरे मामले पर राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा कि ग्लोबल जीनोमिक डाटा (GISAID) की मदद से इसकी पुष्टि की गई थी लेकिन इंडियन सार्सको-2 जीनोमिक कंसोर्टियम (INSACOG) ने पुष्टि के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जेनोमिक्स (NIBMG) पश्चिम बंगाल में एक बार और जीनोमिक सीक्वेंसिंग करने का फैसला किया है।

185 करोड़ से पार पहुंचा कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा: देश में अब तक 185 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन देश के 60 फीसदी से अधिक लोगों को दी जा चुकी है। 12 से 16 साल के बच्चों के लिए भी इस 16 मार्च से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। चीन के बाद भारत पूरी दुनिया में सबसे अधिक कोरोना टीकाकरण करने वाला देश बन गया है।