भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 524 नए मामले सामने आये हैं। वहीं पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 3 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी आज से शुरू हो रहा है। इसमें विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। सरकार भी बजट सत्र में कई बिल को पास कराने की तैयारी में है। वहीं सोनिया विहार जल उपचार संयंत्र में रखरखाव कार्य के कारण 13-14 मार्च के दौरान कैलाश नगर, सराय काले खान, जल विहार, लाजपत नगर, ओखला, अमर कॉलोनी जैसे दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।
दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान में कहा गया है, “पानी की आपूर्ति 13 मार्च की शाम को उपलब्ध नहीं होगी और 14 मार्च की सुबह कम दबाव में उपलब्ध होगी। पानी का टैंकर अनुरोध पर उपलब्ध होगा।”
Live News Updates: भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानिए पल-पल की Updates
असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मार्च को होने वाली रद्द सामान्य विज्ञान परीक्षा के लिए फिर से निर्धारित तिथि की घोषणा की। रह परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। वहीं जेआर हायर सेकेंडरी स्कूल गनीरग्राम में निरस्त अंग्रेजी की परीक्षा अब 28 मार्च को होगी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अडानी हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर भोपाल में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का उपयोग भी किया।
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress stage protest against the BJP-led central government over the Adani-Hindenburg issue in Bhopal. Police use water cannons to disperse the protestors. pic.twitter.com/8hxDv6LKi1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 13, 2023
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ और जम्मू में अडानी हिंडनबर्ग मामले में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Congress workers stage protest against BJP-led central government over Adani-Hindenburg issue in Jammu and Lucknow, UP. pic.twitter.com/3Szfyds7lj
— ANI (@ANI) March 13, 2023
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्गुन खड़गे ने पीयूष गोयल के राहुल गांधी पर हमले को लेकर दिए बयान पर कहा कि वे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में कैसे सवाल उठा सकते हैं जो सदन (राज्यसभा) का हिस्सा भी नहीं है? सदन के नेता 10 मिनट बोले और विपक्ष के नेता को सिर्फ 2 मिनट का समय दिया गया, यह कौन सा नियम है? यह लोकतंत्र का अंत है और यही तो उन्होंने (राहुल गांधी) सेमिनार में कहा था।
How can they raise questions about someone who's not even part of the house (Rajya Sabha)? Leader of House spoke for 10 minutes & LoP was given just 2 minutes,what rule is this? This is end of democracy & that's what he (Rahul Gandhi) said in seminar: Mallikarjun Kharge, LoP RS pic.twitter.com/xRNqyzaeRN
— ANI (@ANI) March 13, 2023
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग संसद में घंटों पर बोलने के बाद विदेश में जाकर संसद का अपमान करते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
#WATCH | Union minister Giriraj Singh demands sedition case be registered against Congress MP Rahul Gandhi over his London speech pic.twitter.com/GFohrItWC1
— ANI (@ANI) March 13, 2023
राज्यसभा में भी राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी जमीन से भारत का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी के बयान को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए।
Rahul Gandhi, who is a member of this House, insulted India in London. I demand that his statements should be condemned by all members of this House and he should be asked to apologise before the House: Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha pic.twitter.com/62GRnx2qbd
— ANI (@ANI) March 13, 2023
बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। विपक्षी दल मनीष सिसोदिया और अडानी के मुद्दे पर सरकार को घेर सकते हैं।
विपक्षी दलों ने संसद भवन के परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसमें आप सांसद संजय सिंह समेत कई विपक्षी नेता शामिल हैं।
Delhi | Opposition leaders protest against the Central government in front of the Mahatma Gandhi statue in Parliament as the second part of the Budget session begins today pic.twitter.com/VnsPFZvhBf
— ANI (@ANI) March 13, 2023
मनीष सिसोदिया समेत तमाम विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग के मुद्दे पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत नोटिस दिया।
AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh gives notice under Rule 267 on the issue of "misuse of central investigative agencies against all opposition leaders including Manish Sisodia"
— ANI (@ANI) March 13, 2023
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष और एलओपी (राज्यसभा) मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर चौधरी और पार्टी के सांसद शामिल हुए।
CPP Chairperson Sonia Gandhi, Cong President & LoP (Rajya Sabha) Mallikarjun Kharge, Leader of Cong Party in Lok Sabha Adhir Chowdhury and party MPs attend the Congress Parliamentary Party meeting to discuss Parliamentary strategy for the second leg of Budget session. pic.twitter.com/x7fcYG7rhg
— ANI (@ANI) March 13, 2023
दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची डायवर्ट कर दिया गया है।
Doha bound IndiGo flight diverted to Pakistan's Karachi due to a medical emergency onboard, says an airline official to ANI. pic.twitter.com/KuVJoIJmwm
— ANI (@ANI) March 13, 2023
सोनिया विहार जल उपचार संयंत्र में रखरखाव कार्य के कारण 13-14 मार्च को दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा एक बयान में कहा गया है, “पानी की आपूर्ति 13 मार्च की शाम को उपलब्ध नहीं होगी और 14 मार्च की सुबह कम दबाव में उपलब्ध होगी। पानी का टैंकर अनुरोध पर उपलब्ध होगा।”
RRR फिल्म ने इतिहास रचा है। फिल्म के सॉन्ग Naatu Naatu को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए RRR की पूरी टीम को बधाई दी है।
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 524 मामले सामने आए हैं। लोग अब मास्क भी पहनने लगे हैं।
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे। पिछले 1 हफ्ते में 3000 से ज्यादा मामले आए हैं। आज से संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। RRR फिल्म ने इतिहास रचा है। नाटू नाटू सॉन्ग को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इसे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर मिला है।