Corona Cases In India: भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ चुकी है, जो मामले 10 दिन पहले तक सिर्फ 257 चल रहे थे, अब वो आकड़ा 3500 से भी ज्यादा हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 360 नए मामले सामने आए हैं, वहां भी दो लोगों की मौत हुई है। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 3758 पहुंच चुकी है और पॉजिटिविटी रेट भी कुछ बढ़ी है।

रविवार तक के आंकड़े बताते हैं कि केरल में 1400 कोरोना के मामले चल रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र में 814 और दिल्ली में 436 मामले। नीचे दी गई टेबल से समझिए इस समय किस राज्य में कोरोना के कितने मामले हैं-

राज्यसक्रिय मरीज
केरल1400
महाराष्ट्र814
दिल्ली436
गुजरात320
बंगाल287
कर्नाटक238
तमिलनाडु199
उत्तर प्रदेश147
राजस्थान62

वैसे अब तक देश में कोरोना से 28 लोगों की मौत हो चुकी है, यहां भी केरल और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में 7-7 मौतें हुई हैं। कर्नाटक ने भी बढ़ते मामलों के बीच एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है, जोर देकर कहा गया है कि लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए, वहीं मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई है।

कैसे बढ़ी कोरोना की रफ्तार?

अब समझने वाली बात यह है कि देश में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि 22 मई को देश में सिर्फ 257 सक्रिय मरीज थे, लेकिन 4 दिन के भीतर यानी कि 26 मई को यही आंकड़ा बढ़कर 1010 तक पहुंच गया। अब पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 360 नए मामले सामने आए हैं, वहां भी दो लोगों की मौत हुई है।

वैसे बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच डॉक्टरों का कहना है कि लोगों में गंभीर लक्षण नहीं हैं, ऐसे में डरने की या पैनिक करने की कोई आवश्यकता नहीं है, सिर्फ जरूरी नियमों का पालन करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग वाले रूल को एक बार फिर फॉलो करना होगा।

एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 सब वेरिएंट क्या है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 दोनों को ‘मॉनीटरिंग के तहत वेरिएंट’ के तौर पर रखा है। इसका आसान शब्दों में मतलब है कि इस वक्त इन दोनों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और वे अभी तक ज्यादा परेशानी के कारण नहीं बने हैं। द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार , माना जाता है कि चीन और एशिया के अन्य हिस्सों में कोविड-19 मामलों में हालिया बढ़ोतरी के पीछे ये सब वेरिएंट ही हैं।