दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 9,197 नए मामले सामने आए तथा 34 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर घट कर 13.32 फीसद हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 69,022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। दिल्ली में कोविड के दैनिक मामले 13 जनवरी को 28,867 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं। मामलों के 10,000 से नीचे आने में 10 दिनों का वक्त लगा।
दिल्ली में शनिवार को कोविड से 45 और मरीजों की मौत हो गई थी, जो पांच जून 2021 के बाद से सर्वाधिक संख्या है। शनिवार को कोविड के 11,486 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 16.36 फीसद रही थी। शुक्रवार को 10,756 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 18.04 फीसद दर्ज की थी और महामारी से 38 मरीजों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को 10,756 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 18.04 फीसद दर्ज की गई थी और महामारी से 38 मरीजों की मौत हो गई थी। दिल्ली में जनवरी में कोविड से करीब 513 मरीजों की मौत हुई हैं।
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मरीजों को कैंसर, लीवर या किडनी की बीमारियां थी और इस बार मौतों के लिए प्राथमिक कारण कोविड नहीं है। बुलेटिन में कहा गया कि अस्पतालों में कोविड के मरीजों की संख्या 19 जनवरी को 2,624 से घट कर 2,342 रह गई। अभी, 164 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में कोविड के 54,246 उपचाराधीन मरीज हैं।
गौतमबुद्ध नगर : संक्रमण के 969 मामले आए
नोएडा, 23 जनवरी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। जिले में रविवार को 5,322 संक्रमितों की जांच की गई। जांच में 969 संक्रमित मिले। हालांकि जांच के दौरान अब भी हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। हालांकि आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच में संक्रमण दर घटी है। वहीं, स्वस्थ्य होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को विगत 24 घंटे में 969 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 90,298 हो गई है। (जसं)