कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर रविवार सुबह दिल्ली पुलिस पहुंची। रेप पीड़िताओं पर उनकी टिप्पणी के बारे में जानकारी लेने के लिए राहुल के घर सुबह 10.30 बजे स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा पहुंचे।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर उस नोटिस के सिलसिले में पहुंचे, जो उन्हें रेप पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस द्वारा दिया गया था। राहुल ने इन पीड़ितों का उल्लेख भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में किया था।

दिल्ली पुलिस ने रेप पीड़िताओं पर दिए बयान को लेकर भेजा था नोटिस

इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उन पीड़ितों का ब्योरा मांगा था जो यौन उत्पीड़न की शिकायत लेकर उनके पास पहुंची थीं। पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए सवालों की एक लिस्ट राहुल गांधी को भेजी थी। पुलिस ने कांग्रेस नेता से उन पीड़ितों का विवरण देने के लिए इसलिए कहा ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।

स्पेशल CP सागरप्रीत ने कहा, “ये गंभीर मामला है, इस विषय में जानकारी जुटाने की पुलिस ने कोशिश की थी लेकिन हमें सफलता नहीं मिली। उसी सिलसिले में आज मैं जानकारी लेने आया हूं। यात्रा दिल्ली से भी गुजरी थी तो हम जानकारी लेना चाहते हैं, अगर दिल्ली का कोई मामला होगा तो हम तुरंत कार्रवाई शुरू करें।” दिल्ली के स्पेशल सीपी ने कहा, “30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी ने जो बयान दिया था उसमें ये बात कही थी की यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सारी महिलाएं मिली थी जो रो रही थीं। उन्होंने बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है। हम उनसे जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।”

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

राहुल गांधी से संपर्क के सवाल पर स्पेशल सीपी सागरप्रीत ने कहा कि उनके स्टाफ को मैसेज दे दिया गया है। श्रीनगर में दिए गए बयान पर दिल्ली पुलिस का क्या रोल है? इस सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा दिल्ली से भी गुजरी थी। यात्रा के दौरान मैं खुद भी वहां उपस्थित था। हमारे काफी पुलिस अधिकारी थे। क्योंकि राहुल गांधी जी यहां रहते हैं और यात्रा भी यहां से गुजरी थी। ऐसे में हम चाहते हैं कि कोई भी ऐसी विक्टिम है तो उसके बारे में हमें जानकारी मिले। वे अगर दिल्ली के हैं तो हम फौरन कानूनी प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान क्या बोले थे राहुल गांधी?

राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी ने बयान दिया था, “एक रेप पीड़ित मुझसे मिली थी। जब मैंने उससे कहा कि पुलिस में शिकायत करो तो उसने मना कर दिया। कहा कि शर्मिंदा होना पड़ेगा।” जिसके बाद अब पुलिस ने राहुल से रेप का शिकार हुई लड़की के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है ताकि उस लड़की को सिक्योरिटी दी जा सके।