पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच राजनीतिक बवाल थम नहीं रहा है। संदेशखाली का मुद्दा जारी है लेकिन इस ही बीच टीएमसी विधायक के राम मंदिर को लेकर दिए गए विवादित बयान पर दोनों दल आमने-सामने हो गए हैं।

सोमवार को टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय ने एक रैली में बयान देते हुए अयोध्या में बने राम मंदिर को ‘अपवित्र स्थल’ बता दिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें कहते हुए सुना जा सकता है कि–‘एक मंदिर बनाया गया है और किसी भी हिंदू को पूजा करने के लिए राम मंदिर में नहीं जाना चाहिए।’ टीएमसी नेता ने कहा कि पीएम मोदी ब्राह्मण नहीं हैं तो कैसे उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा की है। टीएमसी विधायक के इस बयान पर फिलहाल टीएमसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

BJP का पलटवार

तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय के भव्य राम मंदिर को ‘अपवित्र’ कहने के बाद बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा,”यह टीएमसी नेताओं की भाषा है। उन्होंने भगवान राम के प्रति टीएमसी नेतृत्व के सम्मान और सम्मान के स्तर को उजागर कर दिया है।”

बीजेपी नेता ने कहा कि टीएमसी विधायक की टिप्पणी से पूरी दुनिया के हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है इसलिए उनपर मामला दर्ज कराया जाएगा।

ममता बनर्जी पर साधा निशाना

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ‘प्रशासनिक कार्यक्रम’ के लिए स्कूली बच्चों को बुलाए जाने को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर में अपने कार्यक्रम स्थल को ज्यादातर स्कूली बच्चों से भर रही हैं और भीड़ नदारद है।