उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के ख्याला में शनिवार की सुबह ग्रामीणों का अजीब सी स्थिति से सामना हुआ, जहां धमकी भरे पर्चे लोगों के दरवाजों पर फेंके गए। पर्चे में खूंखार अपराधी अंकित उर्फ बाबा की तस्वीर लगी है जिसपर पुलिस ने 25,000 रुपए का इनाम रखा है। यूपी, दिल्ली और हरियाणा में उसके खिलाफ दर्जनभर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पर्चे में ‘अपील’ शीर्षक से लिखा गया, ‘मैं अंकित उर्फ बाबा सभी ग्रामीणों से अपील करता हूं कि ग्राम प्रधान पद का चुनाव निर्विरोध हो। अगर आप इस अपील को नहीं मानेंगे तो परिणाम भुगतना होगा। अगर मुझे पता चला कि कोई चुनाव लड़ रहा है तो विनोद की तरह परिणाम भुगतने होंगे। अकेला नामांकल होने दीजिए। किसी को भी गांव की नहर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।’

तीस वर्षीय साहूकार विनोद कुमार ने साल 2015 में पंचायत का चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें अपराधियों ने घर से बाहर बुलाया और जुलाई में दिन के उजाले में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। उत्तर प्रदेश में पंचायत और गांव प्रधान के चुनाव जनवरी 2020 में होने हैं और ग्रामीण स्तर पर राजनीतिक सरगर्मियां अभी दिखाई देने शुरू हो गई है।

इसी बीच ग्रामीणों को पर्चे मिलने के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मदद की गुहार लगाई है। शनिवार को पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए अपराधी के खिालफ एफआईआर दर्ज की है।

बागपत में चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर भाविंदर सिंह ने कहा, ‘हमने अंकित के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है। अंकित ख्याला गांव का निवासी है और पुलिस को बहुत से आपराधिक मामलों में उसकी तलाश है। उसके खिलाफ विनोद कुमार की हत्या के मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई है।’

मृतक विनोद कुमार के भाई मनोज कुमार ने कहा कि गांव में तनाव का माहौल है। अपराधी धमकियां दे रहे हैं और पुलिस हमें सिर्फ इतना बता रही है कि वो पूरी कोशिश कर रहे हैं।