शनिवार (10 जून) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के जश्न के तहत तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा -अर्चना कर आंध्र प्रदेश के अपने एक दिवसीय दौरे की शुरुआत की थी।
इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और जितेंद्र सिंह बालाजी तिरुपति मंदिर उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर में जम्मू के बाहरी इलाके में मौजूद थे जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करते हुए ज़िक्र किया था।
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नवी मुंबई में मंदिर की ऐसी ही एक भूमि पूजन में भाग लिया था। भाजपा नेताओं के यह दौरे यह दिखाते हैं कि भाजपा तिरुपति बालाजी के सहारे 2024 के चुनावी रण को साधने का प्रयास कर रही है।
तिरुपति भक्ति के साथ बढ़ रही भाजपा
अप्रैल में पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद को तिरुपति से जोड़ने के लिए सिकंदराबाद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम करने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया गया था। ऐसे ही कई फैसलों के ज़रिए भाजपा ने तिरुपति बालाजी के भक्तों से जुड़ाव का पूरा प्रयास किया है। तिरुपति मंदिर का भारत भर में बहुत महत्व है। साथ ही साथ विदेशों में बसे भारतीय भी हर साल बड़ी तादाद में आते हैं। प्रतिदिन औसतन 70,000 लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
33.22 करोड़ रुपये की लागत से बना जम्मू-कश्मीर तिरुपति मंदिर आंध्र के बाहर टीटीडी द्वारा बनाया गया छठा मंदिर है। इनमें से दो 2019 में हैदराबाद और कन्याकुमारी में और एक 2022 में भुवनेश्वर में बनाया गया था। दिल्ली और चेन्नई वाले पुराने मौजूद मंदिर काफी पुराने हैं। हालांकि चेन्नई में इस साल की शुरुआत में टीटीडी द्वारा एक और मंदिर बनाया गया था।
370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बनाया गया मंदिर
तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने कहा कि वह अब तक जम्मू-कश्मीर में बालाजी मंदिर का निर्माण नहीं कर सके थे क्योंकि भूमि अधिग्रहण कठिन था। लेकिन अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद हमें यूटी प्रशासन द्वारा परियोजना शुरू करने की सलाह दी गई। केंद्रशासित प्रदेश द्वारा 62 एकड़ जमीन आवंटित करने के बाद 2021 में भूमि-पूजन समारोह आयोजित किया गया था और दो साल के भीतर मंदिर तैयार हो गया था। इसके उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उपस्थित थे।