दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का चुनाव होने वाला है। इसके लिए 12 अगस्त को वोटिंग होगी, लेकिन इस चुनाव की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में सचिव पद के लिए भाजपा के दो वरिष्ठ नेता आमने-सामने हैं। राजीव प्रताप रूडी जो सारण से बीजेपी के सांसद भी हैं, वह पिछले 25 साल से इस पद पर बने हुए हैं। हालांकि वह निर्विरोध जीतते रहे हैं। लेकिन इस बार बीजेपी के पूर्व सांसद संजीव बालियान भी चुनाव लड़ रहे हैं।

कौन करता है वोट?

कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में करीब 1200 सांसद और पूर्व सांसद वोटर होते हैं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, जेपी नड्डा और लालकृष्ण आडवाणी तक वोटिंग कर सकते हैं।

कांस्टीट्यूशन क्लब में कॉन्फ्रेंस, निजी आयोजन और कई राजनीतिक बैठकें भी होती हैं। यहां पर सांसदों के परिवारों को भी अच्छी सुविधा मिलती हैं। यहां पर जिम, स्विमिंग पूल भी है, जिसका इस्तेमाल इसके सदस्य कर सकते हैं। क्लब का कैफे भी काफी मशहूर है। 12 अगस्त यानी मंगलवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 5 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

बीजेपी बनाम बीजेपी: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव क्यों बना देश में हॉट टॉक?

कब हुई थी कांस्टीट्यूशन क्लब की स्थापना?

कांस्टीट्यूशन क्लब की स्थापना फरवरी 1947 में की गई थी। इसका मकसद था कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए जिस संविधान सभा की स्थापना की गई थी, उसके सदस्यों को एक ऐसी जगह मिल सके जहां पर वह अपना सामाजिक संपर्क बनाएं रख सकें। बता दें कि लोकसभा के स्पीकर कांस्टीट्यूशन क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं। यानी वर्तमान में इसके अध्यक्ष लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हैं।

कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में कोई दलीय सीमा नहीं होती है। ऐसे में उम्मीदवार किसी भी दल के सांसद से वोट मांग सकते हैं। इस चुनाव को लेकर पार्टियों भी कोई व्हिप नहीं जारी करती हैं। ऐसे में राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान को अलग-अलग दलों के सांसदों का भी समर्थन मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार कई कांग्रेस के सांसद राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में हैं तो वहीं हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई सांसद बालियान की तरफ दिख रहे हैं। हालांकि चुनाव में बाजी कौन मरेगा, इसका पता 12 अगस्त को ही चलेगा।