गौतम अडानी के Adani Enterprises की Mumbai International Airport (MIAL) में एंट्री हो गई है। कंपनी की Adani Airport Holdings (AAHL) इकाई ने एयरपोर्ट में 23.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। AAHL ने यह हिस्सा ACSA Global (ACSA) व Bid Services Division (Mauritius) से 1,685.25 करोड़ रुपए में लिया है। यह जानकारी कंपनी ने रेग्युलेट्री फाइलिंग में दी है।

कंपनी की ओर से बताया गया है कि है GVK एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड के साथ डील पूरी होने के बाद MIAL में अडानी समूह का शेयर 74 प्रतिशत हो जाएगा, जबकि एयरपोर्ट की बाकी 26 फीसदी हिस्सेदारी AAI यानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है।

वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज की डिफेंस वेंचर कंपनी अडानी लैंड डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजीज छोटे हथियारों और गोला बारूद, एंटी-ड्रोन सिस्टम्स और मेन्टेनेंस और एयरफ्राफ्ट रिपेयर व ओवरहॉल से जुड़े मैन्फैक्चरिंग ऑपरेशंस पर भी ध्यान दे रही है।

Uttarakhand Glacier Burst LIVE Updates

इसी बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। ट्वीट कर कहा है, “बजट में सैनिकों की पेंशन में कटौती। न जवान, न किसान। मोदी सरकार के लिए तीन-चार उद्योगपति मित्र ही भगवान!”

रिलायंस ने KD-D6 क्षेत्र की दो-तिहाई नयी गैस खुद खरीदीः उधर, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नए नियमों के तहत नीलामी के लिए पेश केजी-डी6 ब्लॉक की अपनी नयी गैस में से दो-तिहाई की खरीद खुद ही की है। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसमें से करीब 67 प्रतिशत गैस खरीदी है। शेष गैस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल, रॉयल डच शेल और अन्य ने खरीदी है। रिलायंस और उसकी भागीदारी ब्रिटेन की बीपी पीएलसी ने शुक्रवार को केजी-डी6 ब्लॉक के आर-श्रृंखला क्षेत्र से 75 लाख मानक घनमीटर प्रतिदिन (7.5 लाख एमएमएससीएमडी) की बढ़ी गैस का नीलामी की। इसे देश में पहली बार गैस मार्कर से बेंचमार्क किया गया है। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)