पार्टी लाइन से अलग हटकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ मुस्लिम नेता ने आरएसएस के चीफ मोहन भागवत को देश का राष्ट्रपति बनाने की मांग की है। कर्नाटक कांग्रेस के नेता और पूर्व रेल मंत्री जाफर शरीफ ने कहा कि मोहन भागवत की देशभक्ति पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए, वह राष्ट्रपति पद के काबिल शख्स हैं। मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। इससे पहले देश में राष्ट्रपति पद के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है।
अंग्रेजी वेबसाइट एनडीटीवी के मुताबिक पूर्व रेल मंत्री जाफर शरीफ ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में लिखा, ‘भारत जैसे देश में कई विचारधाराएं चलती हैं, इस विशाल देश के लिए ये काफी सहज बात भी है, श्री मोहन भागवत भले हमलोगों से विपरित विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनकी देशभक्ति, देश के लोगों से उनका प्यार पर किसी को शक नहीं होनी चाहिए।’ लेकिन कांग्रेस पहले कह चुकी है कि मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने के किसी भी सरकारी कदम का पार्टी विरोध करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने कुछ दिन पहले ही कहा था, ‘ये पूरी तरह से स्पष्ट है कि कांग्रेस आरएसएस की विचारधारा का समर्थन नहीं करती है।’
Personally feel nobody should find fault with Mohan Bhagwat's name being considered for Pres: Senior Cong leader Jaffer Shareef writes to PM pic.twitter.com/9frsb9TZDF
— ANI (@ANI) April 1, 2017
शिवसेना ने भी इस सप्ताह कहा था कि मोहन भागवत को भारत का अगला राष्ट्रपति बनाना एक अच्छा विचार है। शिव सेना संजय राउत ने कहा था, ‘ किसी स्वच्छ छवि के शख्स को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए, हमलोगों ने सुना है कि मोहन भागवत का नाम इसके लिए चल रहा है, अगर भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बनाना है तो भागवत राष्ट्रपति पद के लिए बढिया पसंद हैं।’ हालांकि खुद मोहन भागवत राष्ट्रपति पद को अस्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर उनके पास ये प्रस्ताव आता भी है तो वह उसे अस्वीकार कर देंगे। मोहन भागवत ने उनके राष्ट्रपति बनाये जाने को देश में चल रही चर्चाओं को महज मनोरंजन बताया था।