कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के जन्‍मदिन के अवसर पर उनके लिए ‘हवन’ किया। हवन-स्‍थल के आस-पास प्रियंका गांधी समेत अन्‍य बड़े नेताओं के पोस्‍टर और बैनर लगाए गए थे। जिन पर ‘तुझमें रब दिखता है’ और ‘आज गॉड का जन्‍मदिन’ लिखा हुआ था।

rahul gandhi, rahul gandhi birthday, rahul gandhi birthday havan, congress
दिल्‍ली स्थित गांधी के कार्यालय के बाहर हवन करते कांग्रेस कार्यकर्ता। (Source: ANI)

राहुल गांधी रविवार को अपना 46वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर गांधी को Twitter पर बधाई दी। राहुल ने बाद में पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी को धन्‍यवाद दिया।