कांग्रेस ने शनिवार को 25 से 30 अप्रैल तक देश भर के सभी राज्यों में ‘संविधान बचाओ’ रैलियां आयोजित करने की घोषणा की है। कांग्रेस पार्टी के इस कदम का उद्देश्य सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक न्याय का संदेश घर-घर पहुंचाना है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रैलियों के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों और हमारे फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।
जयराम रमेश ने कहा कि इस बैठक में अहमदाबाद में पारित प्रस्ताव संकल्प, समर्पण, संघर्ष पर चर्चा हुई। जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी जी ने ‘संगठन सृजन अभियान’ का भी शुभारंभ किया है।
कांग्रेस के अभियान का क्या है उद्देश्य?
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य जिला अध्यक्षों को और मजबूत करना है। जयराम रमेश ने कहा कि हमारा पहला कदम डीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति करना होगा, जिसके लिए प्रत्येक जिले में पांच पर्यवेक्षक होंगे। इसके अतिरिक्त, 31 मई तक नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न राज्यों में ‘संगठन सृजन अभियान’ चलाया जाएगा।
राहुल गांधी ने बनाया कांग्रेस में ‘जान फूंकने वाला प्लान’, PM नरेंद्र मोदी के गुजरात से की शुरुआत
जानें कब है रैली?
वहीं संविधान बचाओ रैली 25 अप्रैल से शुरू होकर कई चरणों में शुरू की जाएगी। अभियान कार्यक्रम के अनुसार 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियां आयोजित की जाएंगी। इसके बाद 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इसके बाद अभियान 11 से 17 मई के बीच विधानसभा स्तर पर चलेगा। अंतिम चरण में 20 से 30 मई तक घर-घर जाकर संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा के लिए जागरूकता और समर्थन बढ़ाना है।
संविधान को लेकर विपक्ष की बयानबाजी 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान शुरू हुई। इस दौरान राहुल गांधी सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर संविधान को नष्ट करने का आरोप लगाया।
‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत कर चुके हैं राहुल
बता दें कि राहुल गांधी ने बीते मंगलवार को गुजरात के अरावली जिले के मोडासा में ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी में सुधार करना है। पार्टी के अभियान की शुरुआत करने के लिए राहुल गांधी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर गए थे।