हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री मोदी लगातार जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को वह पलवल पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा,”कांग्रेस इस देश से देशभक्ति को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस को लगता है कि देश के लोगों में एकता की भावना जितनी मजबूत होगी, कांग्रेस के लिए जीतना उतना ही असंभव होगा। इसीलिए कांग्रेस देशभक्तों की एकता को तोड़ने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है।”
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की अहम बातें:
- पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस यहां MSP को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रही है। लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां सिर्फ 3-4 फसलों पर MSP देती थी। जबकि भाजपा सरकार 24 फसलों की खरीद MSP पर कर रही है। पिछले 8 सीजन में MSP के रूप में यहां के लाखों किसानों को 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में मिली है।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है। ये दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है। कांग्रेस के राज में यहां जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए। जबकि किसान को सिर्फ 2 रुपये का मुआवजा मिला।
- पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने करीब 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं, वो भी बिना खर्ची-पर्ची के, पीएन ने कहा कि बीजेपी ने हजारों कर्मचारियों को पक्का किया। लेकिन अब कांग्रेस वाले फिर वही खर्ची-पर्ची सिस्टम हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं, आप पर थोपना चाहते हैं। उनकी सरकार बनने के दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन लूट-खसोट का बंटवारा अभी से हो गया है। ये है कांग्रेस की सच्चाई।
- पीएम ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा के किसानों के सामने तारे तोड़कर लाने की बातें कर रही है। लेकिन आप याद रखिए, जहां इनकी सरकार है, वहां ये अपना एक भी वादा लागू नहीं कर पाए। यानी कांग्रेस की नीयत में ही खोट है।
- पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है – जो लोग भारत को प्रेम करते हैं, वो सब एकजुट रहेंगे, हम एक हैं और हम एक होकर देश के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर हरियाणा में नए निवेश, नई नौकरियों के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अच्छी सड़कों और बेहतर सिंचाई के लिए वोट करेंगे।