कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी का इस्तीफा सार्वजनिक होने के बाद वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनेंगे। बुधवार (तीन जुलाई, 2019) शाम यह जानकारी सूत्रों के हवाले से कई टेलीविजन मीडिया रिपोर्ट्स में कही गई। हालांकि, वोरा ने इस बारे में पत्रकारों से कहा- हम चाहते हैं कि राहुल ही कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें। सीडब्ल्यूसी ने उनका इस्तीफा नहीं कबूल किया है। जहां तक मुझे अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की बात है, तो इस सिलसिले में मुझे फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

इससे पहले, सुबह संसद भवन में राहुल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं व सांसदों से साफ कर दिया था कि वह पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं और अब अध्यक्ष नहीं है, लिहाजा नए चीफ पर पार्टी जल्द फैसला ले। इसी बीच, राहुल के टि्वटर अकाउंट पर भी पहचान बदल ली गई। पहले प्रोफाइल इंट्रो में कांग्रेस अध्यक्ष लिखा था, जिसे इस्तीफा सार्वजनिक करने के बाद कांग्रेस सांसद कर लिया गया।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी से करारी हार के बाद राहुल ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए 25 मई को सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि, तब पार्टी नेताओं ने उसे खारिज कर दिया था और पद पर बने रहने के लिए कहा था।

https://twitter.com/TimesNow/status/1146368418393669632

एक नजर में जानें मोतीलाल वोरा कोः ब्रिटिशकालीन भारत की राजपुताना एजेंसी में जोधपुर राज्य के निंबी जोधा (अब राजस्थान केा नागौर जिला) में 20 दिसंबर 1928 को वोरा का जन्म हुआ था। वह करीब 1970 के आस-पास कांग्रेस में शामिल हुए थे।

CM पद से लेकर संभाला केंद्रीय मंत्री पदः वोरा, 2014 से राज्यसभा सदस्य हैं। वह पहली बार 1988 में संसद के उच्च सदन के सदस्य चुने गए थे। हालांकि, बीच में कुछ वक्त के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (1985, 1988-1989) भी रहे। वहीं, केंद्रीय कैबिनेट में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व नगर विमानन मंत्रालय का काम-काज भी देख चुके हैं। वह 1993 से 1996 के बीच यूपी के राज्यपाल भी रहे हैं।