Congress Udit Raj Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने विवादित बयान दिया है। उदित राज ने टीवी चैनल टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा है कि बाबा बागेश्वर धोखेबाज और फ्रॉड आदमी है और वह लोगों को यह कहकर धोखा दे रहे हैं कि वह भविष्य बता सकते हैं। बताना होगा कि बाबा बागेश्वर टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके बयानों को लेकर अक्सर विवाद भी खड़ा होता रहा है। उन्हें बड़ी संख्या में लोग सुनते आते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है।

उदित राज ने कहा कि बाबा बागेश्वर को बीजेपी और आरएसएस ने प्रोजेक्ट किया है और वह लगातार हिंदू राष्ट्र के समर्थन में बयान देकर संविधान के खिलाफ बात कर रहे हैं।

प्लास्टिक की कुर्सी, हाथ में कॉपी, दुबला शरीर…, 6 साल पहले कैसे लगता था बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, देखें VIRAL Video

उदित राज 2014 में बीजेपी के टिकट पर दिल्ली की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से सांसद बने थे लेकिन बाद में वह कांग्रेस में चले गए थे। उदित राज अन-ऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स एंड कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और आईआरएस अफसर रहे हैं।

बाबा बोले- हिंदू त्योहारों पर सवाल क्यों?

बाबा बागेश्वर ने एक ताजा बयान में कहा है कि कुछ लोगों का कहना है कि पटाखों से प्रदूषण होता है लेकिन जब नए साल पर पटाखे फोड़े जाते हैं तब ऐसे लोगों का ज्ञान कहां चला जाता है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि दिवाली आते ही प्रदूषण हो जाता है और होली आते ही पानी खराब हो जाता है, ऐसी बातें हिंदू धर्म के त्योहारों के वक्त ही कही जाती हैं। उन्होंने कहा है कि जब भी हिंदू धर्म की बात आती है तो कई लोग हमारे त्योहारों पर सवाल उठाने लगते हैं।

कौन हैं बाबा बागेश्वर?

बाबा बागेश्वर टीवी, सोशल मीडिया पर इस वजह से चर्चित हुए थे क्योंकि वह अपने दरबार में लोगों के मन की बात बताने का दावा करते हैं। उनके दरबार में लोग अपनी अर्जी लगाते हैं। यह अर्जी बागेश्वर धाम वाले हनुमान जी के दरबार में लगती है। बाबा बागेश्वर की कथाओं में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पिछले कुछ वक्त से बाबा बागेश्वर को धमकियां मिलती रही हैं और इसे देखते हुए उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है। छतरपुर जिले के गढ़ा में बाबा बागेश्वर का आश्रम है।

Bageshwar Baba Tips: घर में लक्ष्मी क्यों नहीं रुकती? देवी को किस बात से आता है गुस्सा, जानें बागेश्वर बाबा से

हिंदू राष्ट्र का समर्थन करते हैं बाबा

बाबा बागेश्वर लगातार भारत के हिंदू राष्ट्र होने की बात कहते रहे हैं। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर हिंदू राष्ट्र का समर्थन करने वाले काफी पसंद करते हैं। जबकि बाबा बागेश्वर का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि वह अंधविश्वास फैलाने का काम करते हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बुलाया था। कई बॉलीवुड सितारे और खिलाड़ी बाबा बागेश्वर से मिलकर उनका आशीर्वाद ले चुके हैं।

बाबा बागेश्वर की टिप्पणियों को लेकर विवाद

बीते साल बाबा बागेश्वर की संत तुकाराम को लेकर की गई एक टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में कई इलाकों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ था। बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। हरियाणा में पानीपत के लोगों के लिए की गई उनकी टिप्पणी पर भी उन्हें विरोध झेलना पड़ा था। पिछले साल उन्होंने ईसाई समुदाय को लेकर भी एक बयान दिया था और इसे लेकर पंजाब में विवाद छिड़ गया था।