प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर हैं। इस दौरान आज पीएम मोदी जर्मनी के बर्लिन पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। दूसरी ओर देश में बिजली, महंगाई के संकट के बीच प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर कांग्रेस ने तंज कसा है। मोदी के यूरोप टूर पर ट्वीट कर कांग्रेस ने कहा कि देश में संकट छाया है, मगर साहेब को विदेश भाया है।
वहीं, दूसरी ओर बर्लिन पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय लोगों ने अनोखे अंदाज में स्वागत किया। पीएम ने बर्लिन पहुंचने के बाद ट्वीट किया, “बर्लिन में उतरा हूं। आज मैं चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ बातचीत करूंगा, बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत करूंगा और एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत और जर्मनी के बीच मित्रता को बढ़ावा देगी।”
क्या है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 4 मई तक जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के दौरे पर हैं। पीएम मोदी अगले 65 घंटों में सात देशों के आठ वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे। इसके अलावा 50 वैश्विक व्यापारिक नेताओं के साथ भी पीएम मोदी वार्ता करेंगे।
संयुक्त प्रेस मीट को किया संबोधित: बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ संयुक्त प्रेस मीट में पीएम ने कहा कि लोकतांत्रिक देशों के तौर पर भारत और जर्मनी कई कॉमन मूल्यों को साझा करते हैं। इन साझा मूल्यों और साझा हितों के आधार पर पिछले कुछ वर्षों में हमारे द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
कम्यूनिटी रिसेप्शन को किया संबोधित: उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड काल में भारत में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले सबसे तेज ग्रोथ देखी गयी। हमें विश्वास है कि भारत वैश्विक रिकवरी का महत्वपूर्ण स्तंभ बनेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जर्मनी में कम्यूनिटी रिसेप्शन को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। आप भी जानते हैं कि जब किसी देश का मन बन जाता है तो वो देश नए रास्तों पर भी चलता है और मनचाही मंजिलों को हासिल करके भी दिखाता है।
