कांग्रेस ने शनिवार (22 अक्टूबर, 2022) को सरकार के “रोजगार मेले” को लेकर तंज कसा है। उन्होंने रोजगार मेले को “जुमला किंग” की “इवेंटबाजी” करार दिया और सवाल किया कि देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा कब पूरा किया जाएगा। कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आने पर हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जो पिछले आठ साल में पूरा नहीं किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” सिर्फ 4 राज्यों से होकर गुजरी है और सरकार को यह स्वीकार करना पड़ गया कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। कांग्रेस नेता ने इसे भारत जोड़ो यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अभी तो भारत जोड़ो यात्रा 4 राज्यों से ही गुजरी है, आखिर “जुमला किंग” को राहुल जी ने ये मानने को मजबूर कर दिया कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है।”
उन्होंने आगे कहा, “इवेंटबाजी नहीं रोजगार दो।” सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मे पिछले 8 सालों में हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, तो अब पीएम को बताना चाहिए कि देशवासियों को 16 करोड़ नौकरियां कब दी जाएंगी।
सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, “ये 16 करोड़ नौकरियां कब तक मुहैया कराई जाएंगी और सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्तियां कब तक भरी जाएंगी। प्रधानमंत्री को देश के युवाओं को जवाब देना होगा।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री से यह सवाल करती रहेगी कि वह किए गए अपने वादे के अनुसार नौकरियां कब देंगे।” उन्होंने कहा, “सिर्फ 70,000 नियुक्ति पत्र देने से चीजें नहीं चलेंगी। देश के युवा नौकरी चाहते हैं और प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना होगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछते रहेंगे।”
पीएम मोदी ने आज रोजगार मेला का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर 75 हजार लोगों को एक साथ अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा गया। पीएम मोदी ने कुछ महीनों पहले 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा की थी और विभिन्न मंत्रालयों से अगले डेढ़ साल में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा था।