Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी संसद का एक विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है। इसके लिए देश की सबसे पुरानी पार्टी ने अन्य विपक्षी दलों से भी संपर्क किया है। सूत्रों ने रविवार को इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी दी।

जम्मू एवं कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

कांग्रेस द्वारा पत्र का मसौदा तैयार किया जा रहा है और पार्टी नेतृत्व इस मामले पर अन्य विपक्षी नेताओं से विचार-विमर्श कर रहा है। एक सूत्र ने बताया कि यह पत्र आज शाम या कल तक भेजे जाने की संभावना है।

विशेष सत्र की मांग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से सभी विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि विपक्ष इस मामले में केंद्र द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करेगा।

हालांकि, गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में कई विपक्षी नेताओं, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और आप के संजय सिंह ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह हमला सुरक्षा और खुफिया तंत्र में चूक की ओर इशारा करता है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान केंद्र सरकार ने चूक की बात स्वीकार की। बैठक में सरकार के एक शीर्ष नेता ने कहा कि अगर कुछ गलत नहीं हुआ होता तो हम यहां क्यों बैठे होते? कहीं न कहीं चूक हुई है जिसका हमें पता लगाना है और हम भविष्य के लिए उसे ठीक करना चाहते हैं।

दरअसल, सर्वदलीय बैठक में ही इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रतिनिधि और राज्यसभा सांसद हरीस बीरन ने विशेष संसद सत्र की मांग की थी।

भारत ने झेलम में छोड़ा पानी तो PoK में घर छोड़कर भागे लोग, इमरजेंसी वाले हालात

सूत्रों ने कहा कि सत्र पार्टियों के लिए यह दिखाने का अवसर होगा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और जवाबदेही की मांग के लिए प्रासंगिक प्रश्न उठाएगा, जबकि सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकती है।

यह घटना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुरुवार को जवाबी कार्रवाई का वादा करने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत प्रत्येक आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और दंडित करेगा। मोदी ने कहा था कि हम आतंकियों के अंत तक नहीं छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें-

‘मुझे मेरे पति और बच्चों से अलग मत करो…’, 35 साल भारत में रहने के बाद महिला को छोड़ना होगा देश

रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे भारत और चीन, पांच साल बाद जून में फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

(इंडियन एक्सप्रेस के लिए लिज़ मैथ्यू की रिपोर्ट)