देश में फिल्म कश्मीर फाइल्स और उसमे दिखाए गए दावों के लेकर बहस जारी है। कांग्रेस, बीजेपी पर कश्मीरी पंडितों के पलायन का आरोप लगा रही है तो बीजेपी, कांग्रेस पर पलटवार कर रही है। पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम नेता फिल्म के कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं। अब इसी को लेकर एक डिबेट में जब कांग्रेस प्रवक्ता और एंकर दोनों ने कश्मीर में पीडीपी के साथ बीजेपी को सरकार बनाने के लिए घेरा तो बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि हमने ही उन्हें लात मारकर सरकार छोड़ने का भी काम किया था।
दरअसल आजतक पर चल रहे इस डिबेट में जब बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पीडीपी नेता से पूछा कि वो बुरहान वानी को आतंकी मानते हैं या नहीं? इस सवाल पर जब पीडीपी नेता से जवाब नहीं मिल पाया तो एंकर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत से जवाब मांग बैठे।
इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ने वानी को आंतकवादी मानते रही है। लेकिन बीजेपी बताए उसने पीडीपी के साथ सरकार क्यों चलाई और वानी की मौत के बाद भाजपा नेता और जम्मू कश्मीर के तब के डिप्टी सीएम 40 लाख का चेक लेकर वानी के घर गए थे।इसका बीजेपी जवाब दे।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत के 40 लाख वाले सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता जवाब दे नहीं पाए। पीडीपी के साथ सरकार चलाने को लेकर उन्होंने कहा- बुरहान वानी पीडीपी-बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही मारा गया था और क्योंकि पीडीपी का एक रुख था, आतंकवाद को लेकर, 370 को लेकर हमने उस सरकार को लात मारकर छोड़ने का भी काम किया”।
इसी बीच कांग्रेस नेता 40 लाख वाली बात को बार-बार पूछते रहे लेकिन पूनावाला कांग्रेस को घेरने के लिए हिन्दू आतंकवाद से लेकर उसके गठबंधन के सहयोगियों पर सवाल उठाते रहे। बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों के साथ छल किया है। इस फिल्म को कांग्रेस अपने शासित राज्यों में टैक्स फ्री कर दे।