कांग्रेस पार्टी को बिहार और असम समेत चार प्रदेशों के अध्यक्षों का भी चुनाव करना है। इनमें तमिलनाडु भी है जहां मौजूदा अध्यक्ष ईवीकेएस इलनगोवन ने हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया। चर्चाएं ऐसी भी हैं कि उत्तर प्रदेश में भी नये पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है, लेकिन मौजूदा अध्यक्ष निर्मल खत्री ने इस तरह की खबरों को गलत बताया है।  पिछले दिनों निजी कारणों से सक्रिय राजनीति छोड़ने की घोषणा करने वाले गुरच्च्दास कामत के राजनीति में बने रहने पर पार्टी को उनकी जगह अन्य किसी नेता की खोज करने की जरूरत नहीं है। कामत के पास महासचिव के तौर पर गुजरात और राजस्थान की कमान है।

बिहार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी को राज्य सरकार में मंत्री बनाया जा चुका है, इसलिए ‘एक व्यक्ति एक पद’ नियम के तहत उनकी जगह किसी और को राज्य संगठन की कमान सौंपी जाएगी।
असम में पार्टी अध्यक्ष अंजन दत्ता का लंबे समय तक अस्वस्थ रहने के बाद पिछले दिनों निधन हो गया।