दूसरी लहर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस को मोदी वेरिएंट या फिर इंडियन वेरिएंट कहने पर टीवी डिबेट में एंकर ने आपत्ति जताई तो कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि मंदोदरी ने रावण से कहा था कि राजा की मूर्खता का दंड पूरी प्रजा को भुगतना पड़ता है और आज देश में वही हो रहा है। सारा देश देश के पीएम नरेंद्र मोदी की गलती को भुगत रहा है। ये देश के साथ विश्वासघात है।

सापरा ने कहा कि बीजेपी के लोग महामारी में भी घपला करने की तैयारी में हैं। उनका कहना था कि उनकी पार्टी इनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना था कि सरकार ने जो गफलत पैदा की है उससे लोग मौत के मुंह में जा पहुंचे हैं। मोदी की वजह से ही देश में कोरोना बेकाबू हुआ। अब ये लोग विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ऊलजुलूल शब्द बोल रहे हैं। उनका कहना था कि एक व्यक्ति की मूर्खता की सजा पूरा देश भुगत रहा है। लोग मौत के आगोश में समाते जा रहे हैं, केवल मोदी की गलती की वजह से।

एंकर अमिश देवगन का कहना था कि कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ भी इंडियन वायरस बताने से गुरेज कर रहा है। ऐसे में विपक्ष क्यों अपने देश और सरकार की फजीहत कर रहा है। विपक्ष को इस तरह की राजनीति से बाज आना चाहिएय़ उनका कहना था कि विपक्ष के नेता इसे चीनी वायरस कहने से क्यों बच रहे हैं। क्या उन्हें नहीं लगता कि बीमारी के लिए चीन पर लांछन लगाना चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर डिबेट में मौजूद डॉ. कौशलकांत मिश्रा ने कहा कि इसे चीनी या फिर वुहान वायरस कहना चाहिए था। चीन 2016 से ही बायोलॉजिकल वार की तैयारी कर रहा था। उसने ही इस वायरस को पैदा करके सारे विश्व को संकट में डाल दिया है।

उन्होंने कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला के उस बयान का विरोध किया जिसमें उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मोदी महल का नाम दिया था। उनका कहना था कि ये देश का प्रोजेक्ट है। इसका नामकरण गलत है। उनका कहना था कि विपक्ष गलत राजनीति कर रहा है। ये समय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति का नहीं है। इस समय सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए और वायरस के खतरे को कम करने के लिए सार्थक काम करना चाहिए।