किसानों के मुद्दे पर टीवी डिबेट में कांग्रेस और भाजपा के प्रवक्ताओं के बीच बहस लगातार चल रही है। कई बार मामला गर्माता है तो कई बार दोनों पक्षों के बीच शब्दों की तल्खी भी नजर आती है।
टीवी चैनल न्यूज-18 इंडिया के भैयाजी कहिन कार्यक्रम में एंकर प्रतीक त्रिवेदी के साथ बातचीत के दौरान भाजपा के प्रो. संगीत रागी ने कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत के सवाल पर कहा, “राजनीति शास्त्र का विद्यार्थी हूं, प्लीज मुझे ज्यादा आंदोलित मत करें तो बेहतर रहेगा।” इस पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रो. रागी जी आप आंदोलित हो जाइए।
संगीत रागी ने कहा फसलों पर किसान एमएसपी मांग रहे दे देना चाहिए था, कानून बना देना चाहिए। कहा कि इतने वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही कानून बना देना चाहिए था। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट आई थी, ठंडे बस्ते में डाल दी थी, उसे दे देना चाहिए था, कानून बना देना चाहिए था। और किसानों के पैसे से हवाई जहाज खरीदने की बात कह रहे हैं। यह बड़ी मनमोहक तर्क है।
#भैयाजी_कहिन
कांग्रेस के सुरेन्द्र राजपूत और प्रो. संगीत रागी के बीच बहस गरमाई,
एक दूसरे पर किए जोरदार हमले@prateektv @RagiSangit @ssrajputINC pic.twitter.com/YFI48NCjgG— News18 India (@News18India) February 10, 2021
कहा कि कांग्रेस के साथी कह रहे हैं कि किसानों के लिए रामलीला मैदान क्यों नहीं दिया गया। क्यों नहीं खोला गया। बाबा राम देव के लिए तो मैदान खोल दिया गया था। वह तो कोई गड्ढा भी नहीं खोद रहे थे, वह सड़क भी नहीं जाम कर रहे थे। इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने विरोध किया तो प्रो. रागी ने कहा कि आप चुप रहें नहीं तो मैं डिबेट छोड़ दूंगा। कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि आप डिबेट में रहें या छोड़ दें, लेकिन गलत बात बोलेंगे तो प्रतिवाद होगा।
दोनों पक्षों में जब बहस तेज हो गई तो भाजपा के प्रवक्ता संगीत रागी ने कहा कि आपके जैसे प्रवक्ता तो हमारी क्लास में बैठ ही नहीं सकते। इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि नकल करके प्रोफेसर बनने वालों से मैंने पढ़ाई नहीं की है।

