कृषि कानून पर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत जारी है। दोनों पक्षों के बीच अब कुछ मुद्दों पर सहमति बनती भी दिख रही है। हालांकि, भाजपा और कांग्रेस के बीच अब भी कानून को लेकर बहस जारी है। ताजा विवाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर है। दरअसल, राहुल शुरुआत से ही किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करते रहे हैं। हालांकि, उनके इटली जाने के बाद सत्तापक्ष एक बार फिर हावी हो गया है। एक टीवी डिबेट में बहस के दौरान जब कांग्रेस प्रवक्ता ने राहुल के बचाव की कोशिश की, तो भाजपा प्रवक्ता ने उनकी क्लास लगा दी।
क्या हुआ डिबेट में?: न्यूज-18 की डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह से जब राहुल गांधी के इटली में होने पर सवाल पूछा तो अखिलेश प्रताप नाराज हो गए। अखिलेश ने कहा कि आप अपना कैंपेन चला चुके हों, तो मैं जवाब दूं। इस पर एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल इटली के मिलान में ही तो हैं। अगर वे हरिद्वार में होते, तो मैं हरिद्वार कहता। आप इन सवालों पर नाराज हो जाते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री जी भी तो टीवी डिबेट के अलावा कहीं नहीं दिखते। राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री हैं क्या? लेकिन आप लोग मानते हैं। आपको धन्यवाद कि आप मानते हैं कि वे ही देश के नेता हैं। अभी भी कह रहा हूं, सत्ता में भले ही बैठे होंगे मोदी जी, पर दिलों पर राज राहुल गांधी करते हैं। मुद्दे पर आइए इधर-उधर न जाया करिए।
भाजपा प्रवक्ता का सवाल- क्या कांग्रेसियों के दिलों पर राहुल गांधी राज करते हैं?: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा, “मैं तो ईमानदारी से कहूंगा कि दिल की और जनता की छोड़िए, क्या कांग्रेसियों के दिलों में राहुल गांधी राज करते हैं। अगर आप कांग्रेस के अंतःपुर से निकले पत्तों की अंतर्गाथाओं के ऊपर थोड़ी अंतर्दृष्टि डाल लेते, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता।”