कांग्रेस नेता शशि थरूर और रिपब्लिक टीवी चैनल के बीच का विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ रिपब्लिक रिपोर्टर शशि थरूर के पीछे दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर डालते हुए कांग्रेस प्रवक्ता दिव्या स्पंदाना ने ट्वीट कर इन रिपोर्टर्स को गुंडा बता डाला। दिव्या ने लिखा शशि थरूर पर हमला करते रिपब्लिक के गुंडे। इस वी़डियो में रिपब्लिक के आधा दर्जन रिपोर्टर शशि थरूर से जबरदस्ती सवाल पूछते नजर आए। आपको बता दें कि रिपब्लिक चैनल द्वारा सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर एक खुलासा किया गया था, जिसके बाद शशि थरूर ने चैनल के मालिक अरनब गोस्वामी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था।
चैनल के प्रोग्राम में दावा किया गया था कि सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर कमरे में वापस आए थे। एंकर अरनब गोस्वामी ने स्पेशल प्रोग्राम के जरिए कहा कि शशि थरूर के कमरे में आने के बाद सबूतों से छेड़छाड़ की गई थी। यहां तक कि सुनंदा पुष्कर की लाश को भी हटाया गया था। प्रोग्राम में दावा किया गया था इन रिकॉर्डिंग को पहले कभी सार्वजनिक नहीं किया गया। हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि सुनंदा पुष्कर की हत्या के बाद शशि थरूर रूम नंबर 309 में सुबह और शाम को वापस आए थे।
Republic goons attack @ShashiTharoor pic.twitter.com/6NLc1z5IAi
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) August 4, 2017
The kind of bullying that @ShashiTharoor faces at the hands of this #DigitalToiletRoll channel deserves only 1 response: #കടക്ക്പുറത്ത് ! pic.twitter.com/B4AlEs46mT
— The Last Caveman (@CarDroidusMax) August 3, 2017
वहीं इस मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने अरनब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने अरनब गोस्वामी से कहा है कि वो कांग्रेस सांसद शशि थरूर के चुप रहने के अधिकार का सम्मान करें। अंग्रेजी न्यूज पोर्टल जनता का रिपोर्टर की खबर के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार 4 जुलाई को अरनब गोस्वामी को निर्देश देते हुए कहा है कि सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में शशि थरूर को जबरन परेशान ना करें। कोर्ट ने ये भी कहा है कि इस मामले में शशि थरूर के खिलाफ रिपब्लिक को ‘मिसरिपोर्टिंग’ करने से बचना चाहिए ।