कांग्रेस ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर अपने हमले तेज करते हुए आरोप लगाया कि ब्रिटिश यात्रा दस्तावेज हासिल करने में आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को उनकी मदद के पीछे एक दूसरे को लाभ पहुंचाने का मामला शामिल है। पार्टी ने साथ ही मांग की कि घोटाले के दागी ललित मोदी को भारत वापस लाया जाये और उन पर मुकदमा चले।

कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पुनिया ने यहां कहा, ‘‘ऐसी परिस्थितियां हैं जो सुषमा स्वराज और ललित मोदी के बीच संपर्क को स्थापित करती हैं। एक दूसरे को फायदा पहुंचाने के रूप में सुषमा स्वराज ने एक ऐसे दागी व्यक्ति की मदद की जिस पर करीब 700 करोड़ रुपयों के मनी लांड्रिंग, कर चोरी और अनेक कई आरोप हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उसके खिलाफ नोटिस जारी है। लेकिन उसे विशेष फेवर दिया गया। 24 घंटे के अंदर मोदी को विदेश यात्रा की सारी मंजूरी दे दी गयी। जो सरकारी स्थिति है वह यथावत बनी हुई है। लेकिन अनाधिकारिक रूप से उन्होंने उसे मदद पहुंचायी।

ललित मोदी को मानवीय आधार पर मदद पहुंचाने के सुषमा स्वराज के दावे को ‘‘पूरी तरह से बेबुनियाद’’ करार देते हुए पुनिया ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्री के बचाव में राजग सरकार और भाजपा प्रमुख अमित शाह की ओर से जो कहा गया वह एक कमजोर बहाना है।

कांग्रेस ने सुषमा स्वराज के निवास के बाहर प्रदर्शन किया : इस्तीफे की मांग की

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को ब्रिटिश यात्रा दस्तावेज हासिल कराने में मदद पहुंचाने के लिए उनसे इस्तीफे की मांग की।

नारे लगा रहे और हाथों में प्लेकार्ड लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुषमा स्वराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि वह तत्काल इस्तीफा दें या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने सुषमा स्वराज का पुतला भी जलाया।

इन खबरों के आने के बाद कल से कांग्रेस ने सुषमा स्वराज पर हमले तेज कर दिये हैं कि उन्होंने ललित मोदी को पुर्तगाल जाने के लिए यात्रा दस्तावेज प्रदान किये जाने की कथित रूप से अनुशंसा करते हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज को लिखा था।

स्वराज ने कहा कि उन्होंने ‘‘मानवीय आधार पर यह लिखा था जब ललित मोदी ने कहा कि उनकी पत्नी बीमार हैं।