Rahul Gandhi Bihar Congress: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के गुरुवार को बिहार के दौरे को लेकर जबरदस्त बवाल हो गया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब वह छात्रों से बातचीत करने के लिए दरभंगा में स्थित अंबेडकर हॉस्टल जा रहे थे तो बिहार पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

कांग्रेस ने बिहार की जेडीयू-बीजेपी की सरकार पर हमला बोला और कहा कि क्या बिहार में दलित छात्रों से बात करना अपराध है? बिहार में छात्रों के न्याय के लिए आवाज उठाना गुनाह है?

राहुल गांधी ने एक बार फिर यहां जाति जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। बताना होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस और विपक्षी दलों ने जाति जनगणना के मुद्दे को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया था। मोदी सरकार ने कुछ दिन पहले ही देश भर में जाति जनगणना कराने का ऐलान किया है।

प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में हो आरक्षण

राहुल गांधी ने कहा कि प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण होना चाहिए और आरक्षण से 50% की दीवार को तोड़ा जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, “नीतीश जी आप किस बात से डर रहे हैं, क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति को आप छुपाना चाहते हैं। देश में दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और आदिवासियों के साथ 24 घंटे अन्याय होता है और आपको शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है।” उन्होंने कहा कि सही तरीके से जाति जनगणना कराई जानी चाहिए और प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू किया जाना चाहिए।

r: ‘पाकिस्तान डरे हुए कुत्ते की तरह टांगों के बीच दुम दबाकर सीजफायर के लिए भागा…’

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के दबाव में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। राहुल ने कहा, “मोदी सरकार और बीजेपी लोकतंत्र के खिलाफ है, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ है और भारत की 90% आबादी के भी खिलाफ है। यह अडानी अंबानी की सरकार है।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “देश की 90% आबादी को अपनी ताकत समझनी होगी। आपका ध्यान भटकाकर आपको रोका जा रहा है। ब्यूरोक्रेसी, कॉर्पोरेट इंडिया, एजुकेशन सिस्टम, मेडिकल सिस्टम में इस 90% आबादी का कोई नहीं मिलेगा। लेकिन अगर मनरेगा की लिस्ट निकालेंगे तो उसमें सिर्फ दलित, पिछड़ा और आदिवासी वर्ग के लोग मिलेंगे। सारे के सारे कांट्रैक्ट, सारा धन चंद लोगों के हाथ में जाता है और आपको उल्टी-सीधी बातें बताकर आपका ध्यान भटकाया जाता है, इसलिए आपको एक साथ खड़े होना है।”

क्या शशि थरूर ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है? कांग्रेस ने पार्टी नेताओं को दिया ‘क्लियर मेसेज’

बिहार में जल्द होने हैं चुनाव

बताना होगा कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बिहार में बीजेपी-जेडीयू के अगुवाई वाले एनडीए और राजद-कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच सीधा-सीधा मुकाबला है। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। राजद-कांग्रेस की कोशिश है कि बिहार से एनडीए सरकार की विदाई का रास्ता तैयार किया जाए।

यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के जोरदार विरोध के बीच BJP को इस राज्य में मिला महिला मुस्लिम नेता का साथ