Congress Bharat Bachao Rally, Rahul gandhi, Savarkar- Modi- Shah: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ”रेप इन इंडिया” वाली टिप्पणी पर भाजपा की ओर माफी की मांग किए जाने पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि उनका नाम ‘राहुल सावरकर’ नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगने वाले हैं। उन्होंने ‘भारत बचाओ रैली’ में कहा, ‘कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहता है।’ राहुल गांधी माफी तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को मांगनी पड़ेगी, वो भी पूरे देश से।

पीएम मोदी-अमित शाह पर बोला हमला:
राहुल गांधी ने कहा, ”संसद में भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं भाषण के लिए माफी मांगू। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। माफी नहीं मांगूंगा। मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा। गांधी ने कहा, “मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी है। पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही थी। हमारी शक्ति अर्थव्यवस्था थी। लोग दुनिया का भविष्य चीन और भारत को बोलते थे।” उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था खुद नष्ट कर दी।

Congress Bharat Bachao Rally Live Updates: मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है, नहीं मांगूंगा माफी, रामलीला मैदान में गरजे कांग्रेस नेता

यूं कसा पीएम पर तंज: कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हिंदुस्तान के सभी दुश्मन चाहते थे कि भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाए। यह काम हमारे प्रधानमंत्री ने कर दिया।” उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी करके लाखों करोड़ रुपये कुछ उद्योगपतियों को दे दिए। वहीं सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी-शाह सरकार को न संसद की और न संस्थाओं की कोई परवाह है, असली मुद्दे छिपाना और लोगों को लड़वाना उनका एकमात्र एजेंडा है।

प्रियंका गांधी का हमला: प्रियंका ने कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में कहा, ‘‘यह देश प्रेम का देश है। अहिंसा का देश है। युवाओं के सपनों का देश है। यह ऐसा देश है जिसके फौजी देश के लिए जान देने का जज्बा रखते हैं।’’ उन्होंने कहा, “हमें इस देश को बचाना है क्योंकि इस पर एक ऐसी सरकार का साया है जिसमें समानता नहीं है।” इसके बाद प्रियंका ने कहा, ”पहले पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही थी। विकास हो रहा था। आज भाजपा की सरकार में रोजगार बढ़ने की बजाय घट रहा है। महंगाई बढ़ रही है। छोटे और मझोले व्यापारी परेशान हैं।”