रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती सोनिया गांधी को आज कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर है।

वहीं शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की भी तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है। उन्हें पंजाब के मोहाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के पूर्व सीएम बादल को उल्टी होने के बाद शनिवार रात में अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल अभी उनकी हालत स्थिर है। गौरतलब है कि बादल भी इस साल की शुरुआत में कोरोना संक्रमित हो गये थे।

बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पेश होने के लिए नई तारीख दी है। जिसमें राहुल गांधी को 13 जून और सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है। इस बीच अब सोनिया गांधी की तबीयत फिर से खराब हो गई है। इससे पहले वो 2 जून को कोरोना संक्रमित पाई गईं थी।

सोनिया गांधी खराब तबीयत और ईडी की तरफ से मिले नोटिस को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गिरीश(@gitishin85) नाम के एक यूजर ने लिखा, “जैसे-जैसे ईडी नोटिस की तारीख नजदीक आ रही है, कोविड रोग के लक्षण बिगड़ते जा रहे हैं और अगर ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया तो तबीयत और भी खराब हो जाएगी।”

अंकित(ProudIndian2907) ने लिखा, “जल्दी ठीक करो, फिर ईडी भी तो जाना है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ईडी को आश्वासन देकर गंगाराम से छुट्टी लेने में उन्हें मदद करनी चाहिए कि वे उन्हें अगले एक साल तक नहीं बुलाएंगे।” एक अन्य ने कहा, “ईडी से डर गए, कहते थे कि हम इंदिरा की बहू हैं..किसी से नहीं डरती।”

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए लिखा, “श्रीमती सोनिया गांधी कहें रात है, श्री राहुल गांधी जी कहें रात है, यह सुबह सुबह की बात है, यह कांग्रेस का इतिहास है।”

13 जून को कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी 13 जून को मुंबई और नागपुर में ईडी के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि केंद्र में भाजपा की सरकार सोनिया और राहुल के खिलाफ बदला लेने की राजनीति कर रही है।

पटोले ने कहा, ‘‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्ष को चुप कराने के लिए किया जा रहा है। बता दें कि मुंबई में पटोले और नागपुर में ऊर्जा मंत्री नितिन राउत इस प्रदर्शनों का नेतृत्व करेंगे। पटोले ने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा इस्तेमाल की जा रही ‘‘दमनकारी रणनीति’’ से नहीं डरती।

राहुल को ईडी की नोटिस निराधार: रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि राहुल गांधी को धन शोधन मामले में भेजा गया प्रवर्तन निदेशालय का समन एकदम निराधार है। ऐसा लग रहा है कि जांच एजेंसी का अधिकार क्षेत्र भाजपा नेताओं या पार्टी के द्वारा शासित राज्यों तक नहीं है। ‘पीटीआई-भाषा’ से चिदंबरम ने कहा, ”मैं एक कांग्रेस सदस्य और एक वकील के रूप में अपनी बात रखना चाहता हूं। राहुल गांधी को पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत भेजा गया ईडी का समन निराधार है।”

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कर्ज को हिस्सेदारी में बदला गया है और उधार देने वाले बैंक नियमित आधार पर ऐसा करते हैं। इस मामले में पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ। उन्होंने कहा, इसलिये इसे धनशोधन का मामला कैसे कहा जा सकता है। उन्होंने दलील दी, ”यह एक व्यक्ति पर ‘बटुआ छीनने’ के अपराध का आरोप लगाने जैसा है, जबकि कोई बटुआ था ही नहीं और छीना भी नहीं गया।

चिदंबरम ने विपक्ष के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किये जाने के आरोपों पर कहा कि जांच एजेंसियों की ”चुनिंदा कार्रवाई” ने विपक्षी दलों के मन में संदेह पैदा किया है।