संसद के शीतकालीन सत्र के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा में हैं। तीन दिनों के निजी दौरे पर मां-बेटे ने सी-फूड का लुत्फ लिया, जबकि कई लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। रविवार (27 जनवरी, 2019) दोपहर सोनिया-राहुल ने दक्षिणी गोवा के मशहूर फिशरमैन्स वॉर्फ रेस्त्रां का लजीज खाना चखा। उस दौरान उन्हें और सोनिया को अपने बीच पाकर अन्य लोग आश्चर्यचकित रह गए थे।
राहुल तब नीली टी-शर्ट में थे। उन्होंने वहां कई लोगों के साथ फोटो भी क्लिक कराई, जिनमें स्थानीय डेंटिस्ट रचना फर्नांडिस भी थीं। वह उस वक्त परिजन के साथ खाना खाने पहुंची थीं। अचानक उनकी भेंट सोनिया-राहुल से हो गई। रोचक बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष के आसपास तब कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं था।
डेंटिस्ट के मुताबिक, “मैंने उनसे साथ में तस्वीर खिंचाने के लिए कहा तो राहुल ने कहा- खाने का बिल भरने के बाद मुझे ऐसा करने में खुशी होगी।” बिल चुकाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने रचना से तस्वीर के लिए पूछा था। फर्नांडिस ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट पर राहुल के साथ वाला फोटो अपलोड कर लिखा- मैं आपके आकर्षण और नम्र स्वभाव से आश्चर्यचकित रह गई थी।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में डेंटिस्ट ने कहा, “राजनीति की बेहद खराब दुनिया में वह काफी अच्छे मालूम पड़ते हैं।” गोवा कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार, सोनिया-राहुल का यह निजी दौरा है। वे दक्षिणी गोवा के पांच सितारा रिजॉर्ट में ठहरे हैं और इस दौरान उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम या बैठक पहले से तय नहीं है। 26 जनवरी को वे निजी विमान से गोवा पहुंचे थे।
कांग्रेस का गोवा CM पर कटाक्ष- पहले होश में आओ, फिर जोश की बात करोः विपक्षी कांग्रेस ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधा है। कहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला राज्य प्रशासन ‘चरमरा’ गया है, जबकि राज्य कर्ज में डूब रहा है। पर मुख्यमंत्री लोगों में जोश की बात कर रहे हैं। रविवार (27 जनवरी) को मांडवी नदी पर बने तीसरे पुल के उद्घाटन पर सीएम फिल्म ‘उरी: द र्सिजकल स्ट्राइक’ के लोकप्रिय संवाद से अपने भाषण की शुरुआत की थी। जन सभा में उन्होंने कहा था, ‘‘हाउ इज द जोश?’’