कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने 650 करोड़ रूपये की बकायादार कंपनी के प्रमोटर के साथ कथित संबंध होने को लेकर पीयूष गोयल पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को #PiyushGhotala के साथ ट्वीट करते हुए पीयूष गोयल पर निशाना साधा। इस ट्वीट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल और बैंक घोटाला कर देश से फरार हुए नीरव मोदी पर भी ईशारों में वार किया गया है। राहुल गांधी ने लिखा – शाह-जादा के दिलचस्प किस्से, शौर्य गाथा और छोटे मोदी के बड़े कारनामे के बाद भाजपा प्रस्तुत करती है- शिरडी के चमत्कार।’
इस ट्वीट में राहुल गांधी ने द वायर की उस खबर का लिंक भी साझा किया है जिसका शीर्षक है- 650 करोड़ रूपये के बकाया वाली कंपनी के प्रमोटर का पीयूष के साथ संबंध। इस खबर के अनुसार 650 करोड़ रुपए की लोन डिफॉल्ट करने वाली मुंबई की लैमिनेट्स बनाने वाली शिर्डी इंडस्ट्रीज से मौजूदा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का कनेक्शन सामने आ रहा है। द वायर (अंग्रेजी) की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2010 तक इस कंपनी के चेयरमैन पीयूष गोयल थे। कंपनी ने लोन की पहली किश्त ना चुकाने को लेकर रेटिंग एजेंसी क्रिसिल फटकार भी लगा चुकी है।
शाह-जादा के दिलचस्प किस्से, शौर्य-गाथा और 'छोटे मोदी के बड़े कारनामे' के बाद भाजपा प्रस्तुत करती है-शिरडी का चमत्कार#PiyushGhotalahttps://t.co/E2fvOMtN8M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2018
द वायर (अंग्रेजी) की रिपोर्ट की मानें तो शिर्डी के प्रमोटर्स ने इंटरकॉन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी को भी इनसिक्योर लोन दिया था, जिसे पीयूष गोयल की पत्नी रन कर रही थी। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2016 में इंटरकॉन ने अपने रिटर्न में बताया कि शिर्डी के प्रमोटर्स की स्वामित्व वाली एक कंपनी असीस इंडस्ट्रीज़ का उस पर 1.59 करोड़ रुपए का बकाया है। जब असीस इंडस्ट्रीज़ ने गोयल की पत्नी की कंपनी को रुपया उधार के रूप में दिया था तब शिर्डी के पास 4 करोड़ प्रॉविडेंट फंड डिफ़ॉल्ट थे।
[jwplayer sZNWXC6h]