Congress president Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों के नजदीक आने के साथ ही गहमागहमी तेज होती जा रही है। जहां एक तरफ से पार्टी के जी-23 ग्रुप के नेता शशि थरूर ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर खुद के चुनाव लड़ने पर बात की। तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के समर्थन में पार्टी की कई राज्य इकाइयों ने एक प्रस्ताव पास किया है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अक्टूबर की 17 तारीख को होना है। इस बीच जी-23 के नेता शशि थरूर ने सोनिया गांधी से सोमवार(19 सितंबर) को 40 मिनट तक मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक के दौरान थरूर ने पार्टी में ”आंतरिक लोकतंत्र” को मजबूत बनाए रखने के लिए पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।
वहीं सोनिया गांधी ने जवाब में तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर को अपनी सहमति दी और कहा कि पार्टी में अध्यक्ष पद का चुनाव कोई भी लड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने थरूर से कहा कि चुनाव लड़ने का कॉल आपका है। लेकिन चुनाव चुनावी प्रक्रिया के तहत ही हों।
राहुल गांधी के समर्थन में सात राज्यों में प्रस्ताव पास:
शशि थरूर को सोनिया गांधी की स्वीकृति मिलने से अलग राहुल गांधी के समर्थन में सात राज्यों में एक प्रस्ताव पास किया है। बता दें कि कांग्रेस की राज्य इकाइयों ने एक प्रस्ताव पास कर मांग की है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस की कमान सौंपी जाए। इस प्रस्ताव को अब तक कुल सात राज्य इकाइयों ने पास किया है। इस तरह का प्रस्ताव सबसे पहले राजस्थान से आया था।
सबसे पहले राजस्थान से प्रस्ताव:
बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान यूनिट में शनिवार(17 सितंबर) को सर्वसम्मति से राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाने का रिजॉल्यूशन पास कराया है। यह प्रस्ताव जयपुर में हुई एक बैठक में पास किया गया। वहीं 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 310 प्रतिनिधियों ने एक बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने से जुड़ा प्रस्ताव पास किया।