संसद का मानसून सत्र चल रहा है। वहीं विपक्ष बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है। इस बीच राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपसभापति हरिवंश को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राज्यसभा में SIR को लेकर चर्चा कराए जाने की मांग की है।

खड़गे ने उपसभापति को लिखा पत्र

अपने पत्र में खड़गे ने कहा कि 21 जुलाई 2023 को राज्यसभा के चेयरमैन ने कहा था कि इस हाउस में इस पूरी पृथ्वी पर क्या चल रहा है, सब कुछ डिस्कस हो सकता है केवल एक को छोड़कर। उन्होंने कहा कि इस हाउस में केवल किसी सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जस्टिस के आचरण पर चर्चा नहीं हो सकती। हालांकि खड़गे ने कहा कि इसमें भी अगर जज को हटाने या महाभियोग लाने की बात हो, तब उस पर भी चर्चा हो सकती है।

खड़गे ने अपने पत्र में कहा, “बिहार में SIR की प्रक्रिया जारी है। वहीं इसके बाद वेस्ट बंगाल, असम और अन्य राज्यों में भी होगी। विपक्ष के सांसद लगातार इस मामले पर अर्जेंट डिस्कशन की मांग कर रहे हैं। मैं अपने दल और सभी सहयोगी दलों की ओर से मांग करता हूं कि SIR को लेकर तुरंत चर्चा शुरू हो, क्योंकि इसको लेकर करोड़ों वोटरों के मन में संदेह है।”

Bihar SIR: वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख लोग कौन? सुप्रीम कोर्ट ने SIR ड्राफ्ट को लेकर चुनाव आयोग से पूछे सवाल

संसद नहीं चलेगी- टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

वहीं टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “संसद नहीं चलेगी क्योंकि यह देश की मांग है और एसआईआर सरकार की साजिश है। भारत के चुनाव आयोग ने लक्ष्य बदल दिया है। 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव की लोकप्रियता को देखते हुए एसआईआर की साजिश की जा रही है। सरकार नहीं चाहती कि संसद चले क्योंकि वे कई सवालों के जवाब नहीं देना चाहते।”

बता दें कि विपक्ष लगातार संसद में SIR की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी इस इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं। तेजस्वी यादव की पार्टी इस मुद्दे को लेकर बिहार में यात्रा निकालने की तैयारी कर रही। इसमें राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं।