Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे। लेकिन अभी तक इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आखिर अध्यक्ष पद पर सोनिया गांधी की जगह कौन लेगा। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि उम्मीद है कि सोनिया गांधी शुक्रवार(16 सितंबर) शाम को विदेश से भारत लौट रही हैं।
सोनिया गांधी की भारत वापसी को लेकर कांग्रेस के अधिकांश नेताओं का मानना है कि सोमवार(19 सितंबर) से सोनिया गांधी से नेताओं के मिलने का दौर शुरू होगा, उसके बाद अध्यक्ष पद को लेकर कुछ स्पष्टता सामने आने लगेगी। वहीं पार्टी के जी-23 के कुछ नेता भी सोनिया गांधी से मिलकर अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर विचार-विमर्श कर सकते हैं। वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मिलकर उनके मन को टटोलने की कोशिश कर सकते हैं।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। वहीं इससे पहले 22 सितंबर को चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा और 24 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकेगा। पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह चुनाव खुले तौर पर है और इसमें पार्टी का कोई भी सदस्य चुनाव लड़ सकता है।
रिजॉल्यूशन पास करने की तैयारी में पार्टी की राज्य इकाइयां:
जहां एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में अधिक दिन नहीं बचे हैं वहीं पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि संभव है कि पार्टी की कुछ राज्य इकाइयां गांधी परिवार के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए एक रिजॉल्यूशन पास करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा राज्य इकाइयां सोनिया गांधी से पार्टी की कमान संभाले रहने के लिए आग्रह भी कर सकती हैं।
राहुल नहीं चाहते अध्यक्ष पद:
पार्टी के एक सीनियर नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “अध्यक्ष पद को लेकर पहले से कुछ भी तय नहीं है। यह चुनाव पीसीसी पर निर्भर है। लेकिन एक बात तो साफ है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा वो यह भी चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य पार्टी का अध्यक्ष न बने।”
