Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। शशि थरूर और अशोक गहलोत के बाद अब इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और पार्टी के दिग्गज नेता मनीष तिवारी का नाम भी सामने आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ भी कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं।

कमलनाथ और तिवारी के अलावा, पृथ्वीराज चौहान, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया का नाम भी अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं में है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि पृथ्वीराज चव्हाण और मुकुल वासनिक चुनाव लड़ने से इन्कार कर चुके हैं।

अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए सबसे पहले शशि थरूर ने इच्छा जताई थी। उनके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी एक मीडिया चैनल से बात करते हुए संभावना जताई थी कि वह भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। उनसे सवाल किया गया था कि वह थरूर और गहलोत में से किसको पार्टी का नेतृत्व करते हुए देखना चाहते हैं। इसके जवाब में सिंह ने कहा था, “आप मुझे अध्यक्ष पद की रेस से बाहर क्यों रखना चाहते हैं, मैं खुद को बाहर नहीं रख रहा।” उन्होंने यह भी कहा था कि हर किसी के पास उम्मीदवार बनने का अधिकार है। जो भी यह चाहता है कि वह कांग्रेस की कमान संभाले उसके पास नामांकन करने के लिए 30 सितंबर तक का समय है।

अध्यक्ष पद के लिए थरूर और गहलोत के बीच मुकाबला

सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर खुद के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात कही थी। उन्होंने इस सिलसिले में सोनिया के साथ 40 मिनट की मुलाकात की थी। वहीं, पहले कांग्रेस के सूत्रों ने इस बात के संकेत दिए थे कि सोनिया गांधी ने गहलोत से पार्टी का नेतृत्व करने के लिए बात की है।

राहुल गांधी कर चुके हैं इन्कार

राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से इन्कार कर दिया हैं। हालांकि, कई पार्टी नेता चाहते हैं कि वह एक बार फिर पार्टी की कमान संभालें। इसके लिए 7 राज्यों ने प्रस्ताव जारी कर उन्हें फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग भी की थी, लेकिन राहुल अपने फैसले पर अड़े हैं और उन्होंने पार्टी की कमान संभालने से इन्कार कर दिया है।